JEE Advanced Topper Tips: टॉपर्स ने बताएं सफल होने के टिप्स, फॉलो करें ये गाइडलाइन
JEE Advanced Topper Tips: जेईई एडवांस के रिजल्ट घोषित होते ही लोगों में ये जानने की इच्छा होती है कि आखिर छात्र कैसे टॉपर की लिस्ट में आते हैं. कई बच्चे तैयारी करते हैं लेकिन उनका रिजल्ट नहीं होता है, जिसे लेकर रांची से टॉपर हुए दो छात्रों ने टिप्स बताया है.
JEE Advanced Topper Tips: जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट कल यानी 11 सितंबर को जारी कर दिया गया. जेईई एडवांस में झारखंड की राजधानी रांची के दो छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. जेईई एडवांस के टॉप 100 में रांची से 2 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई. जिसमें पहला सूर्यांश सृजन ने AIR 51 हासिल किया है तो वहीं, दूसरा आदित्य प्रकाश ने AIR 70 रैंक प्राप्त किया है. बता दें कि जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट (JEE Advanced 2022 Result) आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है.
JoSAA Counselling 2022 की काउंसलिंग शुरू
संयुक्त सीट आवंटन (JoSAA Counselling 2022) काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर को 10 बजे से शुरू हो गई है. जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling 2022) कुल छह राउंड में आयोजित की जाएगी. जिसमें उम्मीदवार फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड विकल्पों का चयन करके अलॉटमेंट रिजल्ट के माध्यम से एडमिश ले सकेंगे. Counselling के लिए कई ऑफिसियल साइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं.
कैसे करें JEE Advanced की तैयारी
इस लेख में हम आपको टॉपर्स के टिप्स आपसे साझा करने जा रहे हैं कि आप भी कैसे टॉपर बने सकेंगे या कैसे आसानी से JEE Advance जैसे परीक्षा निकल सके. आपको सबसे पहले बताएं कि सिर्फ मेहनत करने से कोई सफल नहीं होता इसके लिए आपको पहले से रणनीति तैयार करना होगा, कई टिप्स अपनाने होंगे, पढ़ाई करने के तरीके आपको जानना बहुत जरूरी है. हमारे साथ रांची के दो टॉपर जुड़े जिन्होंने JEE Advance 2022 में अंडर 100 में अपनी जगह बनाई. पहला सूर्यांश सृजन ने AIR 51 हासिल किया है तो वहीं, दूसरा आदित्य प्रकाश ने AIR 70 रैंक प्राप्त किया है. दोनों टॉपर्स के टिप्स जानें
टॉपर होने के टिप्स (JEE Advanced Topper Tips)
नियमित तय घंटे पढ़ाई करें
नियमित तय घंटे पढ़ाई करें- एक टॉपर बनने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आप तय किए समय को पूरा उपयोग करें. इस समय बाकी कामों पर ध्यान न दें. टॉपर्स अपने पढ़ाई के घंटों के दौरान बेहद अनुशासित रहते हैं. वह प्रतिदिन रेगुलर अपनी पढ़ाई बिना रुकावट के टाइमटेबल के तहत करते हैं और निश्चित घंटे अपनी पढ़ाई को पूरी करते हैं. उनके लिए पढ़ाई का मतलब सिर्फ परीक्षा नहीं बल्कि ज्ञान बढ़ाता होता है.
क्लास मिस न करें
क्लास मिस न करें- एक टॉपर्स का कहना है कि कभी भी क्लास को मिस न करें. रोजाना क्लास में होने वाली विषय को गंभीरता से समझे और शिक्षक से कठिन सवालों के जवाब के लिए हिचकिचाहट न रहें. क्लास में होने वाले टेस्ट से न भागें.
नोट्स तैयार करें
नोट्स तैयार करें- हर दिन होने वाली पढ़ाई को समझे और खुद का नोट्स तैयार करें. जो परीक्षा के वक्त आपके काम आएगा. हर विषय को समय दें. जिस विषय में आप कमजोर हैं उसपर ज्यादा फोकस रखें. टॉपिक को याद रखें और उसे समझने की कोशिश करें.
नोट्स तैयार करें
रीवीजन करें- टॉपर्स के अनुसार जो क्लास में पढ़ाया जाता है उसे नोटडाउन कर घर में फिर से रिवीजन करें. सभी विषयों का अलग-अलग फ्रेस नोट्स बनाएं. जो परीक्षा के वक्त आपके बहुत काम आ सकेगा.