ईस्टर्न रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के मौके, दसवीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

ईस्टर्न रेलवे कोलकाता (Eastern Railway Kolkata) ने ट्रेड अप्रेंटिस के (railway apprentice) 2792 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 9 जुलाई, 2020 तक आवदेन कर सकते हैं. विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गयी है.

By दिल्ली ब्यूरो | July 3, 2020 12:08 PM
an image

ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने ट्रेड अप्रेंटिस के 2792 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 9 जुलाई, 2020 तक आवदेन कर सकते हैं. विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गयी है.

पदों का विवरण : ट्रेड अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या 2792 हैं. डिविजन एवं वर्कशॉप के अनुसार निर्धारित पद इस प्रकार हैं –

हावड़ा डिविजन

फिटर : 281 पद

वेल्डर : 61 पद

मेकेनिक (एमवी) : 9 पद

मेकेनिक (डीजल) : 17 पद

ब्लैक स्मिथ : 9 पद

कारपेंटर : 9 पद

लाइनमैन (जनरल) : 9 पद

रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक : 8 पद

इलेक्ट्रीशियन : 220 पद

मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस : 9 पद

सियालदह डिविजन

फिटर : 185 पद

वेल्डर : 60 पद

इलेक्ट्रीशियन : 91 पद

लाइनमैन (जनरल) : 40 पद

वायरमैन : 40 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक : 75 पद

रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक : 35 पद

माल्दा डिविजन

इलेक्ट्रीशियन : 41 पद

रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक : 6 पद

फिटर : 47 पद

वेल्डर : 3 पद

पेंटर : 2 पद

कारपेंटर : 2 पद

आसनसोल

डिविजनफिटर : 151 पद

टर्नर : 14 पद

वेल्डर (जी एंड इ) : 96 पद

इलेक्ट्रीशियन : 110 पद

मेकेनिक (डीजल) : 41 पद

कंचरापारा

वर्कशॉपफिटर : 66 पद

वेल्डर : 39 पद

इलेक्ट्रीशियन : 73 पद

मशीनिस्ट : 6 पद

वायरमैन : 3 पद

कारपेंटर : 9 पदपेंटर : 10 पद

लिलुआ वर्कशॉप

फिटर : 80 पद

मशीनिस्ट : 11 पद

टर्नर : 5 पद

वेल्डर (जी एंड इ) : 68 पद

पेंटर (जनरल) : 5 पद

इलेक्ट्रीशियन : 15 पद

वायरमैन : 15 पद

रेफ्रिजरेशन एंड एसी : 5 पद

जालमपुर वर्कशॉप

फिटर : 260 पद

वेल्डर (जी एंड इ) : 220 पद

मशीनिस्ट : 48 पद

टर्नर : 48 पद

इलेक्ट्रीशियन : 43 पद

डीजल मेकेनिक : 65 पद

शैक्षणिक योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास करने के साथ संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा : आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स में प्राप्त किये गये अंकों के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. आरक्षित श्रेणी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है. कैसे करें आवेदन : पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार 9 जुलाई, 2020 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version