डॉ अनिल सेठी, मोटिवेटर एंड काउंसेलर
Q मैंने साइकाेलॉजी में एमए किया है. आगे मेरा किस क्षेत्र में करियर बन सकता है?
– रिया कुमारी
मौजूदा दौर में स्ट्रेस और डिप्रेशन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में प्रशिक्षित साइकोलॉजिस्ट की जरूरत भी बढ़ रही है. साइकाेलॉजी से एमए करने के बाद आप किसी स्कूल या साइकोलॉजी सेंटर, हॉस्पिटल, क्लिनिक में काउंसलर या ट्रेनी साइकोलॉजिस्ट के तौर पर करियर शुरू कर सकती हैं. आप चाहें, तो आगे एमफिल और पीएचडी करके मजबूत करियर बना सकती हैं. इसके अलावा एमए के बाद आप अपनी रुचि के अनुसार पीजी डिप्लोमा, जैसे चाइल्ड काउंसलिंग, टीनएज काउंसलिंग, रिलेशनशिप काउंसलिंग, बिजनेस काउंसलिंग, इंडस्ट्रियल रिलेशनशिप काउंसलिंग आदि में से कोई एक करके अच्छा करियर बना सकती हैं.
Qमैं 10वीं में हूं और कत्थक डांसर बनना चाहती हूं. इसके लिए मुझे क्या करना होगा?
– नंदनी झा
आप किसी गुरु या नृत्य प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर कत्थक का प्रशिक्षण लेना शुरू कर सकती हैं. एक अनुमान के अनुसार कत्थक सीखने में सामान्य लोगों को छह साल का समय लगता है. इसके अलावा आप कितना अभ्यास करती हैं या समय देती हैं, सब उस पर निर्भर करता है. आप ग्रेजुएशन इन परफार्मिंग आर्ट्स भी कर सकती हैं या किसी घराने के गुरु से सीखने के साथ नाॅर्मल ग्रेजुएशन, जैसे बीए, बीकॉम आदि भी कर सकती हैं. एक बार कत्थक सीखने के बाद आप अन्य डांस फॉर्म भी सीख कर ट्रेनर, कोरियोग्राफर, टीचर के रूप में करियर बना सकती हैं. अभी आप हॉबी के रूप में शुरुआत करें और बाद में अपने प्रदर्शन, गुरु व अन्य लोगों के फीडबैक के अनुसार आगे कदम बढ़ायें.
Qइग्नू से बीए करने के बाद झारखंड से बीएड किया जा सकता है?
– चंद्रदीप टिग्गा
इग्नू एक मान्यताप्राप्त संस्थान है. आपने अगर इग्नू से ग्रेजुएशन किया है और आपके अंक 50 या 55 प्रतिशत से ज्यादा हैं, तो आप बीएड की एंट्रेंस परीक्षा देने के योग्य है. एडमिशन के लिए कुछ संस्थान इंटरव्यू भी लेते हैं. आप झारखंड में बीएड की परीक्षा दे सकते हैं.
Qमैंने बीसीए किया है, आगे एमसीए करना चाहती हूं. लेकिन मेरी कोडिंग अच्छी नहीं है. मुझे आगे क्या करना चाहिए?
– करुणा सिंह
आपकी अगर कोडिंग (प्रोग्रामिंग स्किल) अच्छी नहीं है, तो भी आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध है, जैसे नेटवर्किंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल, यूजर ट्रेनिंग एवं मैन्युअल, सिस्टम स्टडी एवं एनालिसिस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि. आप अगर नेटवर्किंग के क्षेत्र में जाना चाहती हैं, तो सिस्को का सर्टिफिकेशन कर सकती हैं. यह इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन हैं. डेटाबेस के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट एसक्यूएल या ओरेकल का सर्टिफिकेशन कर सकती हैं. आप कम्युनिकेशन स्किल और कंप्यूटर में दक्ष हैं, तो यूजर ट्रेनिंग, यूजर मैनुअल्स या क्वालिटी टेस्टर बन सकती हैं. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एवं सिस्टम एनालिसिस के क्षेत्र में जाना चाहें, तो आईटी/ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से एमबीए करके अच्छा करियर बना सकती हैं. इसके लिए एमसीए करना जरूरी नहीं है.
Qमैं बीसीए सेकेंड ईयर में हूं. मुझे जाॅब की जरूरत है, क्या डाटा एंट्री का काम कर सकता हूं?
– राजीव शर्मा
आप बैक ऑफिस जॉब के लिए कोशिश कर सकते हैं. इसमें कॉलेज टाइम के बाद की शिफ्ट भी प्रोवाइड करायी जाती हैं. ऐसे में आपकी बीसीए की पढ़ाई भी काम आयेगी. इसके अलावा आप ट्यूटर के तौर पर भी काम कर सकते हैं. डाटा एंट्री के लिए काम करना सही नहीं होगा, क्योंकि इसमें बहुत अधिक समय देने पड़ेगा और पैसे भी कम मिलेंगे. डाटा एंट्री जॉब आपके लिए अंतिम विकल्प हो सकता है, पहला नहीं.