16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TS Inter Results 2022: तेलंगाना 1st, 2nd ईयर रिजल्ट जारी, tsbie.cgg.gov.in से डाउनलोड करें मार्कशीट

TS Inter Results 2022: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने 28 जून को TS इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के परिणाम 2022 घोषित कर दिए हैं. छात्र तेलंगाना बोर्ड की वेबसाइट पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

TS Inter Results 2022: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने TS इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं. इस साल कुल 63.32% स्टूडेंट्स टीएस इंटर प्रथम वर्ष में उतीर्ण हुए हैं वहीं 67.16% उम्मीदवारों ने टीएस इंटर के दूसरे वर्ष की परीक्षा उतीर्ण की है. टीएस इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 464892 छात्र शामिल हुए थे और कुल 294378 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण है. टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 442895 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 297458 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

TS Inter Results 2022: लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर

2022 में टीएस इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का पास प्रतिशत 72.33% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 54.25% है. टीएस इंटर द्वितीय वर्ष के परिणाम में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.28% है, जबकि लड़कों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 59.21% है.

TS Inter Results 2022: इस समय आयोजित हुई थी परीक्षा

तेलंगाना इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7 मई से 24 मई, 2022 तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 100% था. पिछले साल कुल 1,04,886 छात्रों ने “ए” ग्रेड हासिल किया, 61,887 छात्रों ने “बी” ग्रेड हासिल किया और 1,08,088 छात्रों ने “सी” ग्रेड हासिल किया था.

TS Inter Results 2022: सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जून से

टीएस इंटर के परिणाम 2022 घोषित कर दिए गए हैं. सप्लीमेंट्री परीक्षा 1 अगस्त 2022 से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जून, 2022 से शुरू होगी.

TS Inter Results 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

bie.telangana.gov.in

results.cgg.gov.in

manabadi.co.in

digilocker.gov.in

tsbie.cgg.gov.in

results.cgg.gov.in

examresults.ts.nic.in

TS Inter Results 2022 रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

TS Inter Results 2022: तेलंगाना आईपीई मार्क्स मेमो चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • tsbie.cgg.gov.in या examresults.ts.nic.in पर जाएं.

  • तेलंगाना आईपीई प्रथम वर्ष या आईपीई द्वितीय वर्ष के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.

  • सबमिट करें और स्कोर देखें.

TS Inter Results 2022: दूसरे वर्ष का रिजल्ट एक नजर में

कुल उम्मीदवार उपस्थित हुए (सामान्य + व्यावसायिक): 442895

उत्तीर्ण: 297458

पास प्रतिशत: 67.16%

सामान्य स्ट्रीम पास प्रतिशत: 67.96%

वोकेशनल स्ट्रीम पास प्रतिशत: 59.96%

लड़कियों का पास प्रतिशत: 75.28%

लड़कों का पास प्रतिशत: 59.21%

Also Read: PSEB Class 12th Results 2022 Updates: आज जारी हो सकता है PSEB 12वीं रिजल्ट, pseb.ac.in पर ऐसे चेक करें
TS Inter Results 2022: प्रथम वर्ष का रिजल्ट एक नजर में

कुल उम्मीदवार उपस्थित हुए (सामान्य + व्यावसायिक): 464892

उत्तीर्ण: 294378

पास प्रतिशत: 63.32%

लड़कियों का पास प्रतिशत: 72.33%

लड़कों का पास प्रतिशत: 54.25%

सामान्य स्ट्रीम पास प्रतिशत: 64.86%

वोकेशनल स्ट्रीम पास प्रतिशत: 50.71%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें