हायर एजुकेशन पॉलिसी पर एक साथ काम करने के लिए यूजीसी, एआईसीटीई कमेटी बनी, जानें डिटेल
UGC, AICTE: हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की देखरेख के लिए अब हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया (HECI) का गठन होगा यह एक कॉमन बॉडी होगी. इसके गठन के लिए यूजीसी और एआईसीटीई मिलकर काम करेंगे.
UGC, AICTE: एक कॉमन हायर एजुकेशनल बॉडी स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. इयके लिए सरकार ने UGC और AICTE ऑफिस को मर्ज करने की तैयारी भी कर ली है. और इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है. यह बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत सुझाए गए सबसे बड़े बदलावों में से एक है. हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की देखरेख के लिए एक कॉमन बॉडी होगी, जिसे हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया (HECI) के नाम से जाना जाएगा. उल्लेखनीय है कि HECI की स्थापना का प्रस्ताव सबसे पहले 2018 में दिया गया था.
मिलकर एक बॉडी के रूप में कार्य करेंगे UGC और AICTE
बता दें कि UGC और AICTE के लिए एक सिंगल रेगुलेटरी बॉडी के रूप में एक साथ काम करने को लेकर एक रोडमैप तैयार किये जाने को लेकर सहमती बन गई है. इस रोडमैप को तैयार करने का जिम्मा गठित की गई एक समिति को दिया गया है. दोनों संस्थानों को मर्ज किए जाने वाले पहले प्रमुख क्षेत्रों में रिसर्च इंड इनोवेशन, ई-गवर्नेंस, क्षेत्रीय भाषाओं में पुस्तकों का अनुवाद और परीक्षा सुधार शामिल हैं. अबतक तकनीकी कॉलेजों में इन कार्यों की देखरेख AICTE कर रहा था, जबकि नॉन-टेक्निकल बैकग्राउंड वाली यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में ये काम UGC के माध्यम से किया जा रहा था.
HECI के गठन को लेकर UGC और AICTE के अधिकारियों की हुई बैठक
21 सितंबर को इस समिति को लेकर टेक्निकल एजुकेशन और हायर एजुकेशन रेगुलेटर्स के सभी ब्यूरो प्रमुखों की बैठक में निर्णय लिया गया. AICTE के अंतरिम अध्यक्ष और यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा, ‘विस्तृत विचार-विमर्श के बाद ये बात सामने आई है कि UGC और AICTE दोनों को एक जैसा काम करना चाहिए. इन्हें फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, स्टूडेंट्स एंड फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम, स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप, अंतरराष्ट्रीयकरण, फिजिकल, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में दो डिग्री साथ में हासिल करने और यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू समेत अन्य मुद्दों पर साथ काम करना चाहिए.’
Also Read: SBI PO recruitment 2022: एसबीआई पीओ 1673 पदों लिए आवेदन शुरू, वैकेंसी, सैलरी समेत जरूरी डिटेल जानें
HECI को स्थापित करने के लिए बिल शीतकालीन सत्र में
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार संसद से शीतकालीन सत्र में ही HECI को स्थापित करने के लिए बिल ला सकती है. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के प्रस्ताव के अनुसार, HECI हायर एजुकेशन की देखरेख के लिए अकेला संस्थान होगा. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE), यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) को सभी रेगुलेटरी बॉडीज के साथ मिला दिया जाएगा, और HECI का निर्माण किया जायेगा. इस कार्य की निगरानी UGC चीफ की अध्यक्षता वाली समिति जिसमें UGC और AICTE के उपाध्यक्ष, UGC सचिव और AICTE सदस्य-सचिव शामिल रहेंगे.