छात्रों के लिए खुशखबरीः एक सत्र में कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स, UGC ने दी मंजूरी

यूजीसी ने एक अहम फैसला सुनाते हुये स्टूडेंट्स को एक साथ दो डिग्री कोर्सेस करने की छूट दे दी है. इसका मतलब छात्र एक दो डिग्री कोर्स कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2020 2:30 PM
an image

UGC : यूजीसी ने एक अहम फैसला सुनाते हुये स्टूडेंट्स को एक साथ दो डिग्री कोर्सेस करने की छूट दे दी है. इसका मतलब छात्र एक सत्र में दो डिग्री कोर्स कर सकते हैं. लेकिन इसमें से एक कोर्स नियमित सिलेबस के तहत होगा, तो दूसरा कोर्स कोर्स डिस्टेंट लर्निग के जरिये किया जा सकेगा. दोनों डिग्री कोर्स एक साथ नहीं हो सकते. यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने बताया की आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. जिसके बाद छात्र एक साथ दोहरी डिग्री का कोर्स पूरा कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा की दो डिग्रियों में से एक रेगुलर तरीके से और दूसरा ऑनलाइन डिस्टेंस मोड से पूरा करना होगा. इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना यूजीसी जल्द ही जारी करेगा.

Also Read: Jharkhand News : लद्दाख और पूर्वोत्तर के राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों को एयरलिफ्ट करके लाया जाये, पढ़े झारखंड की टॉप 5 खबरें

इससे पहले एक साथ, एक ही साल में दो डिग्री कोर्स करने का कोई प्रावधान नहीं था, और न ही इसकी अनुमति थी. लेकिन अब छात्र ऐसा कर सकते हैं. यूजीसी की इस छूट की सबसे खास बात यह है कि स्टूडेंटस दो अलग-अलग स्ट्रीम से भी कोर्स कर सकते हैं. जैसे साइंस विषय के साथ कोई छात्र चाहे तो आर्ट्स स्ट्रीम में दूसरा कोर्स कर सकता है. इसमें शर्ते यह होगी के आपका संस्थान इसकी अनुमति दे.

यूजीसी ने इस बारे में कहा कि चूंकि रेग्यूलर कोर्सेस के साथ मिनिमम अटेंडेंस का इश्यू जुड़ा होता है इसलिये कमेटी ने दूसरा कोर्स डिस्टेंस लर्निंग से करने का विकल्प रखा है. यूजीसी का मानना है कि इससे स्टूडेंट्स के बेहतर कैरियर की संभावना और बढ़ेंगे.

Also Read: Coronavirus Live Updates : 24 घंटे में 6000 से अधिक केस मिले, देश में मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार के पार

यह पहली बार नहीं है कि आयोग इसपर विचार कर रहा है. इससे पहले भी यूजीसी ने इस मुद्दे पर एक कमेटी बनाकर सबकी राय ली थी. लेकिन इसपर बात नहीं बन सकी. लेकिन इस बार जब यह मुद्दा उठा तो छात्रों को दो डिग्री करने की मंजूरी मिल गई. यहाँ गौरतलब है की स्टूडेंट्स एक समय में अधिकतम दो ही पाठ्यक्रम ले सकते हैं. दो से ज्यादा कोर्स करने के इजाजत छात्रों को नहीं होगी.

Exit mobile version