यूजीसी ने छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए मांगे आवेदन, जानिए कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
यूजीसी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के तहत उन छात्राओं को वित्तीय सहायता दी जायेगी, जो किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के प्रथम वर्ष में नामांकित हैं
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं की घोषणा की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन स्कॉलरशिप का लाभ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं.
यूजीसी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप (एकल बालिका के लिए): यूजीसी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के तहत उन छात्राओं को वित्तीय सहायता दी जायेगी, जो किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के प्रथम वर्ष में नामांकित हैं और अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हैं. इस स्कॉलरशिप में पिछड़े-गरीब परिवारों को महत्व दिया जायेगा. यूजीसी पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के अंतर्गत चयनित छात्राओं को 36,200 रुपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे. इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राएं 31 अक्तूबर, 2022 तक आवेदन कर सकती हैं.
विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए यूजीसी पीजी स्कॉलरशिप: यूजीसी पीजी स्कॉलरशिप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके ऐसे छात्रों को दी जायेगी, जिनकी पहली या दूसरी रैंक आयी हो और वे किसी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले चुके हों. इस स्कॉलरशिप के तहत चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 3100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2022 है.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए यूजीसी पीजी स्कॉलरशिप: यह स्कॉलरशिप अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे छात्रों को दी जायेगी, जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से व्यावसायिक कोर्स कर रहे हों. स्कॉलरशिप के तहत चयन होने के बाद मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) कर चुके छात्रों को 7800 प्रति माह दिये जायेंगे, जबकि अन्य कोर्स करने वाले छात्रों को 4500 प्रतिमाह दिये जायेंगे. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर, 2022 है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन: इन स्कॉलरशिप्स का लाभ उठाने के लिए छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.