यूजीसी ने बदला एकेडमिक कैलेंडर, एक सितंबर से शुरू होंगी नयी कक्षाएं

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस वर्ष एक सितंबर से नयी कक्षाएं शुरू होंगी. यूजीसी ने कोरोना महामारी को देखते हुए एकेडमिक कैलेंडर बदल दिया है. आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

By Pritish Sahay | April 30, 2020 2:16 AM

मुजफ्फरपुर : कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस वर्ष एक सितंबर से नयी कक्षाएं शुरू होंगी. यूजीसी ने कोरोना महामारी को देखते हुए एकेडमिक कैलेंडर बदल दिया है. आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. नये एकेडमिक कैलेंडर के लिए आयोग ने सात सदस्यीय कमेटी बनायी थी. प्रभात खबर ने 27 अप्रैल के अंक में सितंबर से सत्र शुरू होने की खबर प्रकाशित कर दी थी. यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को कहा है कि वे अपने पुराने सत्र की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच करा लें. इसके अलावा पुराने सत्र के छात्रों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू कराने के लिए भी यूजीसी ने निर्देश दिया है.

16 से 30 जून तक होगी गर्मी छुट्टीयूजीसी के नये एकेडमिक कैलेंडर में गर्मी की छुट्टी भी तय कर दी गयी है. विवि में 16 से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी करने को कहा गया है. इसके अलावा एक से 15 जून तक सारे डिसर्टेशन व प्रोजेक्ट पूरा कर लेने और पुराने सत्र के छात्रों के सिलेबस ऑनलाइन क्लास से 31 मई तक खत्म करने का भी निर्देश यूजीसी ने दिया है. यूजीसी कहा है कि 31 जुलाई से 14 अगस्त के बीच विवि पुराने सत्र के सारे रिजल्ट जारी कर दें. एक अगस्त से होगा नये सत्र के लिए दाखिलानये सत्र के लिए दाखिला एक से 31 अगस्त तक लिया जायेगा. यूजीसी ने इसके बारे में भी निर्देश नये कैलेंडर में जारी कर दिया है. नये सत्र की पहली परीक्षा एक से 25 जनवरी 2021 तक होगी.

अगले वर्ष गर्मी की छुट्टी एक से 30 जुलाई तक होगी. अगला एकेडमिक सत्र दो अगस्त, 2021 से शुरू होगा.तीन की जगह दो घंटे की लें परीक्षायूजीसी ने प्रस्ताव दिया है कि विवि तीन घंटे की जगह दो घंटे की परीक्षा लें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर संभव हो सके तो ऑनलाइन परीक्षा लेने की व्यवस्था करें. जो भी प्रैक्टिकल हों, वे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये कराये जाएं. इसके अलावा पीएचडी वाइवा भी स्काइप से करायी जाये. छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन जारी करें, जो परीक्षा संबंधी किसी भी परेशानी का हल कर सके.

Next Article

Exit mobile version