UGC Fake University List 2022: यूजीसी ने 21 फर्जी विवि की सूची जारी की, सतर्क रहें छात्र

UGC Fake University List 2022: यूजीसी ने देश के विभिन्न राज्यों में चल रही 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. यूजीसी ने ऐसे समय में यह लिस्ट जारी की है जब देश के तमाम विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. फर्जी घोषित विश्वविद्यालयाें को डिग्री देने का अधिकार नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 11:49 AM
an image

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक बार फिर से देश के फर्जी विश्वविद्यालयों की अद्यतन सूची जारी की है. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन के अनुसार, अब तक देश के 21 विवि को फर्जी घोषित किया गया है. इनमें दिल्ली में ही आठ विवि/संस्थान हैं. झारखंड का नाम इस सूची में नहीं है. सचिव ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को इस बारे में जागरूक करने और सचेत रहने की सलाह दी है. देश के कौन-कौन से विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है आगे पढ़ें.

दिल्ली मेंआठ विश्वद्यालय फर्जी

1 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस

2 कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड

3 यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी

4 वोकेशनल यूनिवर्सिटी

5 एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी

6 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग

7 विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लाइमेंट इंडिया

8 आध्यात्मिक विवि.

कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भीफर्जी यूनिवर्सिटी

कर्नाटक: बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपेन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी गोकाक, बेलगाम.

केरल: सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम.

महाराष्ट्र: राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर.

पश्चिम बंगाल: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च.

उत्तर प्रदेश में 4 विश्वविद्यालय फर्जी

1 गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग

2 नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर

3 नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी अलीगढ़

4 भारतीय शिक्षा परिषद फैजाबाद रोड लखनऊ

ओड़िशा, पुंडुचेरी, आंध्र प्रदेश के फर्जी विश्वविद्यालय

ओड़िशा: नव भारत शिक्षा परिषद शक्ति नगर राउरकेला, नॉर्थ ओड़िशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी मयूरभंज

पुंडुचेरी: श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन .

आंध्र प्रदेश: क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी गुंटूर

जारी ट्वीट यहां देखें


Also Read: Sarkari Naukri 2022 LIVE Updates: यहां डीआरडीओ में जारी हुई बंपर भर्ती, पाएं सरकारी नौकरी से जुड़ी अपडेट
फर्जी घोषित विश्वविद्यालयाें को डिग्री देने का अधिकार नहीं, सतर्क रहें छात्र

इस समय के देशभर के ज्यादातर विश्वविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में छात्र कियी गलत या फर्जी यूनिवर्सिटी के चक्कर में न पड़ जायें इस बात का ख्याल रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फर्जी और स्वयंभू घोषित किए गए विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है. जिसमें सबसे ज्यादा संस्थान दिल्ली में 8 और उत्तर प्रदेश से 4 संस्थान हैं. फर्जी घोषित इन विश्वविद्यालयों को किसी भी प्रकार की डिग्री पाठ्यक्रम चलाने, उनमें दाखिला लेने और परीक्षा के बाद डिग्री देने की अनुमति नहीं दी गई है. यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने साफ किया है कि यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे कम से कम 21 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं दिया गया है. इस लिए छात्र एडमिशन लेने से पहले सतर्क रहें.

Exit mobile version