Loading election data...

UGC NET 2020 : एनटीए यूजीसी नेट 2020 की फाइनल आंसर शीट जारी, देखें डायरेक्ट लिंक

UGC NET Answer Key 2020 out : यदि आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (UGC NET 2020) की फाइनल आंसर का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… एनटीए ने 30 नवंबर को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (UGC NET 2020) की फाइनल आंसर शीट जारी कर दी है जिसे आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2020 8:31 AM

UGC NET Answer Key 2020 out : यदि आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (UGC NET 2020) की फाइनल आंसर का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… एनटीए ने 30 नवंबर को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (UGC NET 2020) की फाइनल आंसर शीट जारी कर दी है जिसे आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं.

Also Read: Fact Check : आज से 5 राज्यों में फिर से LOCKDOWN ? जानिए इस दावे में कितना है दम

यदि आप भी उन अभ्यर्थियों में शामिल है जिन्होंने यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में भाग लिया था तो आप अपनी आंसर एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं. यही नहीं आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी यूजीसी नेट 2020 की आंसर की पा सकते हैं….

Answer Key https://nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20201130114822.pdf

8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था : आपको बता दें कि यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराने का काम किया था जबकि परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था. इस साल कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में है जिसके कारण देशभर में नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित की गई थी. एनटीए ने इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 के बीच देशभर में कराने का काम किया था.

इससे पहले क्या दिया गया था नोटिस : यदि आपको याद हो तो इससे पहले जारी किए गए एक नोटिस में एनटीए ने जानकारी दी थी कि यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के 81 विषयों की ‘आंसर की’ जारी की जाएगी जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी और कॉमर्स भी शामिल होगा. एनटीए के नोटिफिकेशन के मुताबिक, फाइनल आंसर की उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रुटिनी के बाद तैयार की गई है. इस आंसर की बात करें तो इसमें जेंडर वाइज परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या दी गई है.

NTA का Notice
Ugc net 2020 : एनटीए यूजीसी नेट 2020 की फाइनल आंसर शीट जारी, देखें डायरेक्ट लिंक 2

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version