UGC NET 2021 Admit Card: नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

UGC NET 2021 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवारयूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2021 10:44 AM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने 29 नवंबर से 5 दिसंबर की परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 29 नवंबर, 30 दिसंबर, 1, 3, 4 और 5 दिसंबर, 2021 को परीक्षा के लिए जारी किया गया है.

UGC NET 2021: कैसे करें डाउनलोड

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

पेपर I और 2 के बीच बिना किसी ब्रेक के 180 मिनट के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी. दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा संबंधित जानकारी

यूजीसी नेट (UGC NET Exam) की आगामी परीक्षा 29 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इससे पहले 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके एडमिट कार्ड को बीते दिनों जारी किया गया था. वहीं अब 26 नवंबर के दिन आगामी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को अपलोड कर दिया जाएगा.

क्या है यूजीसी नेट (UGC NET Exam) की परीक्षा

यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘सहायक प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर’ के लिए भारतीय नागरिकों की क्वालीफिकेशन निर्धारित करने की परीक्षा है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version