Loading election data...

UGC NET 2021 : यूजीसी नेट एक्जाम का शेड्यूल जारी, जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और परीक्षा की तिथि

UGC NET 2021 Date यूजीसी नेट 2021 दिसंबर 2020 जून 2021 की परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. एनटीए ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. अक्टूबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 6:08 PM

UGC NET 2021 Date यूजीसी नेट 2021 दिसंबर 2020 जून 2021 की परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया है. अक्टूबर 2021 में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है. दोनों सत्रों की परीक्षा अब एक साथ 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. कोरोना महामारी के कारण दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा के आयोजन और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया में देरी हुई. ऐसे में अब दोनों सत्रों की परीक्षा को एक साथ करवाया जा रहा है. अक्टूबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है. फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 है. उम्मीदवार 7 से 12 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे.

अक्टूबर 2021 में होने वाली यूजीसी नेट के लिए 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होगा. परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित मोड से किया जाएगा. इस टेस्ट में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में विकल्पीय प्रश्न होंगे.

बता दें कि पहले दिसंबर 2020 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी. हालांकि, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था. यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए आवेदन की प्रकिया फरवरी-मार्च 2021 में चली थी. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन वह पूरी तरह से आवेदन सब्मिट नहीं कर पाए, वे भी अब https://ugcnet.nta.nic.in, www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए यूजीसी नेट एक योग्यता परीक्षा है. यूजीसी नेट परीक्षा आमतौर पर वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में होती है. लेकिन, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण दिसंबर सेशन की परीक्षा नहीं हो सकी थी. पैटर्न की बात करें तो यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. जिनमें बहुविकल्पी प्रश्न होते हैं. हर सवाल दो अंक का होता है और परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होती है. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती. इसके साथ ही दोनों पेपर में 150 सवाल होते हैं.

Also Read: दिल्ली में अब बच्चों को मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा, स्कूलों में विदेशों से आएंगे एक्सपर्ट, देंगे ट्रेनिंग

Next Article

Exit mobile version