Loading election data...

UGC NET 2021: यूजीसी नेट फेज-2 का शेड्यूल जारी, यहां देखें टाइमटेबल

UGC NET 2021: एनटीए यूजीसी नेट 2021 फेज-2 की परीक्षाएं 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 4:41 PM

UGC NET 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट 2021 चरण II समय सारिणी जारी की है. दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 24 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं.

UGC NET 2021: 5 विषयों में होगी परीक्षा

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 5 विषयों- बंगाली कन्नड़, गृह विज्ञान, हिंदी और संस्कृत के लिए चरण II की डेटवाइज, शेड्यूल वाइज और शिफ्ट वाइज शेड्यूल 24, 26 और 27 दिसंबर, 2021 को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.परीक्षा की तारीख और शिफ्ट की जानकारी नोटिस में देख सकते हैं.

UGC NET 2021: यहां देखें विषय और परीक्षा तारीख

  • बंगाली ग्रुप 1 व 2 – 24 दिसंबर 2021

  • कन्नड़, हिंदी ग्रुप 1 व 2 – 26 दिसंबर 2021

  • संस्कृत और होम साइंस – 27 दिसंबर 2021

UGC NET 2021: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 180 मिनट की होगी. पेपर-1 और पेपर-2 के बीच में कोई ब्रेक या गैप नहीं दिया जाएगा.

UGC NET 2021: दो से 17 मई तक होने वाली थी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद यह परीक्षा 6-8 अक्टूबर को होनी थी. केंद्र सरकार ने एक बार फिर डेट्स को आगे बढ़ाकर 17 से 25 अक्टूबर तक रीशेड्यूल कर दिया था. हालांकि, एक ही डेट में कई दूसरे एग्जाम के क्लैश होने के कारण इसे दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version