13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET 2021: जानिए कैसे करनी है नेट की तैयारी, ये आसान टिप्स अपनाने से मिलेगी सफलता

UGC NET 2021: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन शुरू करने, यानी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यह एक पात्रता परीक्षा है. इसके अलावा इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) भी हासिल कर सकते हैं.

UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हाेनेवाले यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी-नेट) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा वर्ष में दो बार जून एवं दिसंबर में आयोजित की जाती है, लेकिन दिसंबर 2020 में आयोजित होनेवाले यूजीसी-नेट को कोविड-19 की वहज से स्थगित कर दिया गया था. इसलिए यूजीसी-नेट (मई 2021) को दिसंबर 2020 साइकिल के तहत आयोजित किया जायेगा.

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन शुरू करने, यानी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यह एक पात्रता परीक्षा है. इसके अलावा इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) भी हासिल कर सकते हैं. यूजीसी से मान्यताप्राप्त संस्थान से ह्यूमैनिटीज (लैंग्वेजेस के साथ) एवं सोशल साइंस, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशंस, इलेक्ट्राॅनिक साइंस आदि विषयों में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के पास 50 प्रतिशत) अंकों में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जेआरएफ के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 मार्च, 2021 को 31 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

परीक्षा का पैटर्न व पाठ्यक्रम

यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट में दो पेपर होंगे, जिसके लिए तीन घंटे का समय तय है. दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर-I में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड के 100 अंक के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें रीजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाइवर्जेंट थिंकिंग एवं जरनल अवेयरनेस पर केंद्रित प्रश्न होगे. पेपर-II में 200 अंक के 100 प्रश्न होंगे. यह अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय पर आधारित पेपर होगा. पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी यूजीसी नेट एनटीए की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ से ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन करने करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2021 है. आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.

परीक्षा की तिथि : यूजीसी-नेट का आयोजन मई 2021 की 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 एवं 17 तरीख को पटना, दरभंगा, आरा, पूर्णिया, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, रांची, जमशेदपुर समेत देश भर के 224 शहरों में

तैयारी में काम आयेंगी ये बातें

आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग ढाई माह का समय है. एक कारगर टाइमटेबल को फॉलो करें और पढ़ाई करने के साथ नोट्स भी बनाएं. नोट्स रिवीजन के लिए उपयोगी होते हैं. प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें, इससे स्वयं का आंकलन करने में भी मदद मिलेगी. एनटीए की वेबसाइट में मॉक टेस्ट की सुविधा दी गयी है, यह भी परीक्षा की तैयारी में बेहद मददगार है.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें