UGC NET 2023 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक, आवेदन प्रक्रिया आज से ugcnet.nta.nic.in पर, डिटेल जानें
UGC NET 2023 Exam Date: यूजीसी नेट 2023 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जायेगी. उम्मीदवार आज से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक को आगे चेक करें.
UGC NET 2023 Exam Date: हर साल की तरह, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी दिसंबर सत्र 2022 के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ने यूजीसी नेट की तारीखों की घोषणा की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षाएं 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी. पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइटugcnet.nta.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है.
UGC NET 2023: रजिस्ट्रेशन आज से
इच्छुक योग्य उम्मीदवार को पहले खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा. रजिस्ट्रेशन आज यानी 29 दिसंबर से शुरू होगा. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. उम्मीदवारों को 17 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा कर देनी है. समय सीमा के बाद जमा किए गए आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
UGC NET 2023: एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?
-
सबसे पहले UGC NET 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर, उस लिंक को देखें जिस पर लिखा है, “यूजीसी नेट 2023 के लिए आवेदन करें.”
-
अगले चरण में, उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपना रजिरूट्रेशन कराना होगा.
-
अब क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
-
स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.
The schedule of UGC-NET December 2022, are as follows.
Submission of Online Application Form: 29 December 2022 to 17 January 2023 (upto 05:00 P.M)
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) December 29, 2022
Also Read: CUET PG 2023 Date: जून 2023 में होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, cuet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन मार्च में
UGC NET 2023: CBT मोड पर होगी परीक्षा
UGC NET 2023 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक, आवेदन प्रक्रिया आज से ugcnet.nta.nic.in पर शुरू हो रही हँ. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड पर ली जायेगी. 83 विषयों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता के लिए UGC-NET परीक्षा आयोजित की जाती है.