UGC NET Exam 2021: कोरोना के कारण यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित, जानिए कब हो सकते हैं एक्जाम

UGC NET Exam 2021 Postponed: 2 मई से शुरू होने वाली UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी गई है, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया है. विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की योग्यता निर्धारित करने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से UGC NET का संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 5:45 PM
an image

2 मई से शुरू होने वाली UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी गई है, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया है. विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की योग्यता निर्धारित करने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से UGC NET का संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विट में कही ये बात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, “कोविड -19 के प्रकोप के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैंने DG NTA को UGC-NET दिसंबर 2020 चक्र (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने की सलाह दी है.” मंगलवार शाम को निशंक ने कहा, “मैं आपसे सुरक्षित रहने और कोविड -19 के लिए सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करने का अनुरोध करता हूं.”

एनटीए ने कही ये बात

एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है नई तिथियों की सूचना परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 पहले दे दी जाएगी. परीक्षार्थी अपडेट के लिए ugcnet.nta.nic.in चेक करते रहें. परीक्षा से जुड़ी किसी जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000 या कॉल कर या फिर ugcnet@net.ac.in पर ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं.

एनटीए द्वारा जेईई मेन स्थगित किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजीसी नेट परीक्षा को भी कुछ समय के लिए टालने की मांग की जा रही थी.

मई में आयोजित होने वाली थी यूजीसी नेट की परीक्षा

अब यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को होना था. दिसंबर 2020 यूजीसी नेट संस्करण का आयोजन मई 2021 में होने जा रहा था.

ये है नेट परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से किया जाएगा। इस टेस्ट में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में विकल्पीय प्रश्न होंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version