15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET Exam 2021 की नई तिथियां घोषित, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड, यहां देखें पूरा शेड्यूल

यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की नई तिथियां घोषित कर दी गई हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नई तिथियों को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. नई तिथियों के मुताबिक परीक्षा 20 नवंबर 2021 से शुरू होगी.

UGC NET Exam 2021, NTA : काफी समय से प्रतिक्षित यूजीसी नेट 2021 (UGC NET Exam 2021) परीक्षा की नई तिथियां घोषित कर दी गई हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नई तिथियों को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें, नई तिथियों के मुताबिक परीक्षा अगले महीने की 20 तारीख (20 नवंबर 2021) से शुरू होगी. इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जाना है.

गौरतलब है कि यूजीसी नेट 2021 परीक्षा इससे पहले चार बार स्थगित हो चुकी है. जिससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. तिथि को लेकर उनके बीच असमंजश की स्थिति बनी हुई थी.वहीं, अब एनटीए ने तिथियां जारी कर दी है, इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 की परीक्षा एक साथ आयोजित कर दी जाएगी.

बता दें, इसके पहले यूजीसी नेट (UGC NET 2021) परीक्षा 2 मई 2021 से 17 मई 2021 को तय की गई थी. लेकिन उस समय देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तिथि को आगे बढ़ा दी गई थी. और जून सत्र जो परीक्षा होनी थी उसे दिसंबर सत्र के आयोजित करने का फैसला लिया गया था. लेकिन इस बीच तिथियों में काफी होते बदलाव को देखते हुए कई परिक्षार्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) से भी तिथि को लेकर गुहार लगाई थी.

बहरहाल फिलहाल एनडटीए ने नई तिथियों की घोणणा कर दी. नये शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. 20 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक के बीच पहले चरण की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरा चरण 1 दिसंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 लिया जाएगा. तिथि आने के बाद अब जल्द ही एडमिट कार्ड जारी एनटीए जारी करेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें