UGC NET Result 2022: जानिए कब आ सकता है यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम, ugcnet.nta.nic.in पर देख सकेंगे

UGC NET Result 2022: नेट के रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर की जाएगी. UGC NET जून 2021 और दिसंबर 2020 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 3:39 PM

UGC NET Result 2022: यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NET) द्वारा यूजीसी नेट के रिजल्ट (NTA UGC NET Result) की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर की जाएगी. UGC NET जून 2021 और दिसंबर 2020 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी.

कहां और कैसे देखें यूजीसी नेट रिजल्ट 2022?

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 की घोषणा आधिकारिक पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर की जाएगी. एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परिणाम 2022 के अंतर्गत पोर्टल पर रिजल्ट लिंक एक्टिव किया जाएगा, जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर जा सकेंगे. रिजल्ट पेज पर उम्मीदवारों के अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा परिणाम की स्थिति और स्कोर कार्ड देख सकेंगे. उम्मीदवारों को स्कोर का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए.

UGC NET Result 2021 यूं कर पाएंगे चेक

  • स्टेप 1: एनटीए द्वारा यूजीसी नेट रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, उम्मीदवारों को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.

  • स्टेप 2: होमपेज पर ‘UGC NET 2021 result’ लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करना होगा.

  • स्टेप 3: इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड टाइप करके लॉग इन करना होगा. यूजीसी नेट 2021 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: इसे आप चेक कर सकेंगे.

  • स्टेप 5: इसके अलावा भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

UGC NET: कब हुई थी परीक्षा

कोविड महामारी के कारण यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 दोनों परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर नहीं हो सकी थीं. दोनों साइकल के एग्जाम्स एक साथ नवंबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक कराए गए थे. एनटीए ने 20 नवंबर 2021 से लेकर 05 जनवरी 2022 के बीच परीक्षाएं संचालित की थी. कुल 81 विषयों के लिए देश के 239 शहरों में 837 केंद्रों पर यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) आयोजित की गई थी.

Next Article

Exit mobile version