24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार को मिलेगा एआईसीटीई प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार

UGC: यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. जगदीश कुमार को अस्थायी तौर पर एआईसीटीई का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है. यह प्रभार अगले आदेश तक या जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक के लिये होगा.

UGC: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अंतरिम प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा. शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है.

एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ती तक पदभार संभालेंगे एम जगदीश कुमार

एम जगदीश कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि अभी उन्होंने प्रभार ग्रहण नहीं किया है और वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल तभी तक है जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष पदभार ग्रहण नहीं करते हैं.

एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया जारी

कुमार ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करने के लिये यूजीसी और एआईसीटीई मिल कर काम कर रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. ऐसे में प्रो. जगदीश कुमार को अस्थायी तौर पर परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है. यह प्रभार अगले आदेश तक या जब तक एआईसीटीई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक के लिये होगा.

Also Read: NEET UG Results 2022: नीट आंसर की आज, रिजल्ट 7 सितंबर को, neet.nta.nic.in पर जारी होंगे
फरवरी 2022 में बने थे यूजीसी के अध्यक्ष

कुमार ने फरवरी 2022 में यूजीसी के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था. इससे पहले कुमार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में काम किया था. वहीं, एआईसीटीई के निर्वतमान अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने परिषद के अध्यक्ष के रूप में 2015 में दायित्व संभाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें