विदेश में पढ़ना कई छात्रों का सपना होता है, दरअसल बच्चे अक्सर विदेश की चकाचौंध और वहां की लाइफस्टाइल और कैरियर ऑपर्च्युनिटी को देखकर विदेशी यूनिवर्सिटियों से काफी ज्यादा अट्रैक्ट हो जाते हैं, लेकिन ये सपना पूरा करना काफी आसान नहीं होता. कई बच्चे सिलेक्शन की प्रक्रिया में चूंक जाते हैं. ऐसे में भारत के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल यूके की मशहूर साउथेम्पटन यूनिवर्सिटी कुछ ही सालों में भारत में अपना एक कैंपस खोलने जा रही है जहां छात्रों के लिए 30 से अधिक कोर्स होंगे.
यूनिवर्सिटी में मिलेंगे ये कोर्स
बता दें कि ये यूनिवर्सिटी भारत की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी होगी और यह कैंपस पूरी तरह से एक अंडरग्रैजुएट कैंपस होगा यानि यहां सिर्फ स्नातक लेवल के ही कोर्स होंगे. हालांकि इसके बाद छात्रों को यूनिवर्सिटी से ही पीजी के लिए विदेश जाने के मौके दिए जाएंगे. जानकारियों के अनुसार, 2025 तक वहां 6 कोर्स शुरू होने की संभावना है और करीब 8 में कुल 30 कोर्स तक यूनिवर्सिटी में शामिल किए जाएंगे.
कैसी होगी यूनिवर्सिटी की फीस?
एबीपी के एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कैंपस की फीस भारतीय पैसों के हिसाब से ही होगी, और यह फीस यूके वाले कैंपस के मुकाबले सिर्फ 60 प्रतिशत ही होगी. इस यूनिवर्सिटी में पढ़ना यूके में पढ़ने के मुकाबले काफी सस्ता होगा और यह उन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा जो चंद पैसों के वजह से इंटरनेशनल डिग्री लेने में चूंक जाते हैं.
क्या होगी नामांकन की प्रक्रिया?
इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए प्रक्रिया वही होगी जो विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए होती है, इसके लिए भी आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा और उसी के अनुसार आपको वहां एडमिशन मिलेगा.
2025 से शुरू होगी पढ़ाई
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्पटन का इंडिया कैंपस जो कि दिल्ली एनसीआर में स्थित है वहां की पढ़ाई जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी, वहां पर आपको लॉ, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट सहित अन्य कई कोर्सेज उपलब्ध होंगे. बता दें कि दिल्ली एनसीआर के अलावा इस यूनिवर्सिटी ने अपना एक ब्रांच गुरुग्राम में भी शुरू करने का प्लान किया है हालांकि अभी उसकी शुरुआत नहीं हुई है.
Also Read: Career option : माइक्रो लर्निंग में तलाशें संभावनाएं
विदेश से शामिल होंगे फैकल्टी
जानकारियों के मुताबिक, इस यूनिवर्सिटी के लिए यूके कैम्पस से स्टाफ को भारत आने का ऑफर दिया जा रहा है क्योंकि यूनिवर्सिटी चाहती है कि यूके कैंपस के तरह यहां भी पढ़ने वाले प्रोफेसर इंग्लैंड के ही हो. हालांकि फैकल्टी के लिए और भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे जिससे कि भारतीय फैकल्टी भी कॉलेज में शामिल होंगे.
Also Read: Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli को मिला भारत के टॉप MBA कॉलेज में एडमिशन, करेंगी ये कोर्स