UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में पॉलिटेक्निक लेक्चर की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी, 23 जुलाई से आवेदन शुरू
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के द्वारा 526 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी योग्य उम्मीदवार 23 जुलाई से अपने आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं, UKPSC के द्वारा अभी तक पात्रता मापदंड और आवेदन शुल्क वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है, अधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भर्ती अभियान से जुड़ी सभी जानकारी को 23 जुलाई 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से 526 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है. जिसमें 525 पदों पर सरकारी पॉलिटेक्निक में लेक्चर की भर्ती की जानी है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए 23 जुलाई 2024 से आवेदन कर सकते हैं.
विस्तार में
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के द्वारा 526 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 525 पदों पर सरकारी पॉलिटेक्निक में लेक्चर की भर्ती के लिए निर्धारित किया गया है, वहीं 1 पद असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के लिए जारी किया गया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी किए गए अधिकारिक नोटिस के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन लिंक 23 जुलाई से सक्रीय कर दिया जाएगा. योग्य उम्मीदवार 23 जुलाई से अपने आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी.
इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवार 23 जुलाई से 12 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं. अधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भर्ती अभियान से जुड़े सभी जानकारी को 23 जुलाई 2024 को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए UKPSC के ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहें.
UKPSC Recruitment : महत्वपूर्ण तिथि
इच्छूक उम्मीदवार जो इस भर्ती अभियान में शामिल होना चाहते हैं. वे कल यानि 23 जुलाई से अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. UKPSC के द्वारा अभी तक पात्रता मापदंड और आवेदन शुल्क वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है, अधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भर्ती अभियान से जुड़ी सभी जानकारी को 23 जुलाई 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. सरकारी नौकरी के इच्छूक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की भर्ती अभियान से जुड़े सभी अपडेट को पाने के लिए UKPSC के ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.
UKPSC Recruitment : हाइलाइट
- आवेदन शुरू करने की तिथि – 23 जुलाई 2024 से
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 अगस्त 2024 तक
- कुल वैकेंसी की संख्या – 526
- योग्यता – अभी जारी नहीं कि गई है.
- आवेदन शुल्क – अभी जारी नहीं कि गई है.
UKPSC Recruitment : कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले UKPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
ALSO READ – RBI : भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 24 जुलाई से अप्लाई करें
ALSO READ- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में एपीएस की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 7 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई