UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक को लेकर उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोहराम मच गया है. इन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएसएससी परीक्षा को लेकर हो रही गड़बड़ी के मामले में समीक्षा बैठक की और परीक्षा रद्द करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को आदेश दिए हैं. आयोग में भर्ती घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रूख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने पर जोर दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया जायेगा. इस आदेश के साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जिन परीक्षाओं में अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं उन्हें रद्द कर दें लेकिन साथ ही जो परीक्षाएं साफ-सुथरे तरीके से परीक्षा हो रही हैं उसे बाधित नहीं किया जाये.
Also Read: GATE 2023 का शेड्यूल जारी, 30 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
1. ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा- विजिलेंस ने दर्ज किया मामला
2. वन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-कॉपी करने के मामले दर्ज थे, लेकिन बंद कर दिए गए हैं.
3. सचिवालय गार्ड भर्ती परीक्षा- हाल ही में डीजीपी के आदेश पर एसटीएफ जांच में जुटा है.
4. न्यायिक कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा- एसटीएफ जांच कर रही है.