UP Board Exam 2021 News : यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी ध्यान दें! हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी
UP Board Exam 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर आई है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में इन परीक्षा केंद्रों की संख्या सिर्फ 714 ही बढ़ाई गई है. UP Board 12th Admit Card 2021, UP Board 10th Admit Card 2021,Check Hall Ticket Date
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड,UP Board Exam 2021) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर आई है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में इन परीक्षा केंद्रों की संख्या सिर्फ 714 ही बढ़ाई गई है. ऐसा इसलिए ताकि परीक्षा दे रहे छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया जा सके. बोर्ड ने 8497 परीक्षा केंद्रों की सूची सभी जिलों को भेजने का काम किया है. ऐसा इसलिए ताकि उन पर आपत्तियां हों तो उनपर गौर करके प्रक्रिया पूरी की जा सके.
जानकारी के अनुसार केंद्रों की अंतिम सूची को 22 फरवरी को वेबसाइट में प्रकाशित करने का काम किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) को जो जिलों से सूची प्राप्त हुई है उसे सार्वजनिक कर दिया गया है. यहां चर्चा कर दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार लोग परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी होने तक का अनुमान लगा रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या पिछले वर्ष के लगभग बराबर ही है.
56 लाख से अधिक परीक्षार्थी : गौर हो कि साल 2021 में 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने को तैयार हैं. इसके लिए 25 नवंबर को जारी केंद्र निर्धारण नीति में बदलाव करने का काम किया गया. प्रशासन की ओर से 25 जनवरी को सूची सार्वजनिक करने और केंद्रों की संख्या दस फीसद से अधिक न करने का निर्देश दिया गया था.
8497 केंद्रों की सूची तय : यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों की ओर से वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचना और डीएम की ओर से गठित समिति ने इसपर मुहर लगाई जिसके बाद विद्यालयवार परीक्षार्थियों को आवंटित किया गया है. इसमें 8497 केंद्रों की सूची तय करने का काम किया गया.
कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन : यूपी बोर्ड के सचिव ने आगे बताया कि पिछले साल यानी 2020 में 7783 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, इस आधार पर इस वर्ष तय केंद्रों की संख्या 714 (9.17 फीसद) ही ज्यादा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस बार सरकार के निर्देश और कोरोना संक्रमण की गाइडलाइंस का पूरा पालन किया गया है. सूची सभी जिलों को भेजने का काम पूरा हो चुका है. 30 जनवरी तक समाचारपत्रों में इसका प्रकाशन किया जाएगा और इस पर आपत्तियां ली जाएंगी. सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा.
Posted By : Amitabh Kumar