लाइव अपडेट
18 फरवरी से लेकर 06 मार्च तक कराई गयी थी परीक्षा
इस साल यह परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 06 मार्च तक कराई गयी थी. इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा को मिलाकर इस परीक्षा में कुल लगभग 56 लाख 11 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास होने के लिए इतने फीसदी अंक लाना अनिवार्य
यूपी बोर्ड में 10वीं क्लास में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होते हैं. और 12वीं क्लास में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.
UP Board के 2019 के आँकड़े
साल 2019 के बोर्ड परीक्षा की अगर बात की जाए तो इस साल 10वीं कक्षा में कुल 80.07% छात्र और 12वीं कक्षा में कुल 70.06% छात्र सफलता पाए थे. वहीँ 10वीं कक्षा के टॉपर गौतम रघुवंशी थे तो तनु तोमर ने 12वीं कक्षा में टॉप किया था.
कैसे चेक करें UP Board 10th 12th Result?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको अपने क्लास का चयन कर उसके रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
10वीं या 12वीं के रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालना होगा.
इसके बाद क्लिक करते ही आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
छात्र-छात्राएं चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं UP Board 10th और 12th के Result
www.upmsp.nic.in
www.upmspresults.up.nic.in
www.upmsp.edu.in
www.upresults.nic.in
जानिए कब जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के जारी होने वाले रिजल्ट कल जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.दिनेश शर्मा के अनुसार 27 जून 2020, दिन शनिवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर इन छात्रों के रिजल्ट को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.