UP Board Result 2022 Date:यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट (UP Board Result 2022) का इंतजार परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों बेसब्री के साथ कर रहे हैं. वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट की तारीख (UP Board Result 2022 Date) की घोषणा आज शाम तक हो सकती है. हालांकि बोर्ड की ओर से इस संबंध में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2022) जून के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. छात्र इन वेबसाइट्स पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.
UP Board 10वीं और 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बता दें कि कॉपी चेकिंग के कार्य में राज्य भर के 50 हजार से अधिक शिक्षकों लगे हुए थे. स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रिजल्ट निर्धारण की प्रक्रिया को अनुमति भी दे दी गई है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि बहुत ही जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.
यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्र रजिस्टर्ड थे जिनमें से परीक्षा के लिए 25,25,007 छात्र उपस्थित हुए और 2,56,647 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. इसी प्रकार 12वीं में कुल 24,11,035 रजिस्टर्ड छात्रों में से 22,50,742 छात्रों ने परीक्षा दी और 1,60,293 छात्र उपस्थित नहीं हुए. इसके अलावा 148 छात्र बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए थे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र 1 या दो विषय में फेल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट मिलेगा यानी उन्हें दोबारा परीक्षा देकर पास होने का मौका दिया जाएगा. लेकिन वैसे छात्र जो दो से अधिक विषयों में न्यूनतम उतीर्णता अंक नहीं ला पाए या कंपार्टमेंट की परीक्षा में भी फेल हो गए तो उन्हें फेल मान लिया जाएगा.
यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.
Also Read: WBBSE 10th Result 2022 Declared: 86.60% छात्र पास, 99%मार्क्स के साथ 2 छात्र बने टॉपर
पिछले साल परीक्षाओं को रद्द करने के बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया था. ऐसा पहली बार हुआ था जब यूपी बोर्ड ने बिना परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की थी. 10वीं बोर्ड में 99.52 फीसदी और इंटर में 97.88 फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछले साल मेरिट लिस्ट व टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं हुई थी.