UP Board 10th-12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी जल्द ही यूपी बोर्ड परिणाम 2022 जारी करेगा. अधिकारियों द्वारा अभी तक यूपी 10वीं 12वीं बोर्ड के परिणाम की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. खबरों के अनुसार कॉपी जांच की प्रक्रिया को रविवार 8 मई, 2022 को पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही कॉपियों को बोर्ड के पास भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है, परिणाम जून के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं.
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
स्टेप 2- अब होम पेज पर दिखाई दिए “UPMSP 10th/12th Result 2022” लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट अलग अलग जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2022 रोल नंबर और स्कूल कोड के जरिए उपलब्ध होगा. वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार अन्य यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 वेबसाइटों का उल्लेख कर सकते हैं जिनमें results.upmsp.edu.in 2022, results.gov.in और कई अन्य वेबसाइट शामिल हैं. वे एसएमएस सुविधा के माध्यम से यूपीएमएसपी रिजल्ट 2022 भी देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम जारी करने से पहले छात्रों के लिए खुशखबर भी दी गई है. इस बार छात्रों को बोनस अंक भी प्राप्त होगा. बोर्ड ने हाल ही में ये सूचना दी थी कि छात्रों को सिलेबस से बाहर से आए प्रश्नों के लिए बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे. भले ही छात्रों ने उस प्रश्न का उत्तर दिया हो या न दिया हो. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को अच्छी लिखावट के लिए 1 अतिरिक्त अंक देने का निर्देश भी दिया है.
बता दें कि इस साल 10वीं-12वीं के लिए कुल 51,92,689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 47,75,749 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 10वीं कक्षा में 25,25,007 स्टूडेंट शामिल हुए थे जबकि 12वीं कक्षा में 22,50,742 स्टूडेंट शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक किया गया था.