UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती में पुलिस उप-निरीक्षक (मंत्रीस्तरीय) और सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा)-2023 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. इसके द्वारा 921 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी.
यूपीपीबीपीबी में पुलिस भर्ती के लिए आप इस तरह अप्लाई कर सकते हैं.
यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.
एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
आवेदन शुल्क यूपी पुलिस भर्ती 2024 में एसआई एएसआई के पद पर आवेदन के लिए आवेदक को शुल्क के रूप में ₹400 का भुगतान करना होगा.
आयु सीमा इस आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यूपी पुलिस में निकली कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोगामर ग्रेड ए भर्ती के लिए भी अंतिम तारीख आज ही है. 28 जनवरी के रात 11.59 मिनट तक आप अपनी आवेदन प्रक्रिया खत्म कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से आज, 28 जनवरी, 2024 को इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. वैकेंसी के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 930 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं, इसके अलावा प्रोगामर के कुल 55 पदों पर भर्ती होनी है. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 30 जनवरी, 2024 तक आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका होगा.
Also Read: UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 17 व 18 फरवरी कोयूपी पुलिस कंप्यूटर और प्रोगामर भर्ती के लिए इस तरह से अप्लाई करें.
उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
होम पेज पर उपलब्ध यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर/ प्रोगामर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण कराना होगा.
पंजीकरण करने के बाद आवेदन पत्र भरें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.