UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस के इन पदों के रिजल्ट जारी, यहां देखें कट ऑफ लिस्ट

UP Police Bharti Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, यूपीपीआरपीबी ने रेडियो कैडर परिणाम 2024 में यूपीपीआरपीबी सहायक ऑपरेटर और कार्यशाला स्टाफ की घोषणा की है.

By Shaurya Punj | August 8, 2024 8:39 AM

UP Police Bharti Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक एवं कार्यशाला स्टाफ की सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

यूपी पुलिस परीक्षा परिणाम कैसे देखें ?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘नोटिस/रिलीज़’ वाले लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: UPPRPB सहायक ऑपरेटर परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 4: पीडीएफ को स्क्रॉल करें और चयनित उम्मीदवारों के विवरण की जाँच करें.
स्टेप 5: अपने भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें.

कब आयोजित की गई थी यूपी पुलिस की परीक्षा ?

ऑनलाइन परीक्षा 1 फरवरी, 2024 से 8 फरवरी, 2024 तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा के बहु-शिफ्ट प्रारूप के कारण, निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अंकों को नॉर्मलाइज किया गया.

Bihar Police Constable Exam 2024: बिहार पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा दे रहे हैं, तो यहां देख लें पिछले साल का कट ऑफ अंक

West Central Railway Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में निकली दसवीं पास के लिए बंपर नियुक्ति

JSSC CGL Exam 2024 Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स फिर से आगे बढ़ी, जानें कब होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा के बाद, अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए 4,216 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. चयन प्रक्रिया सरकारी आदेशों और अदालती निर्देशों के अनुसार अभिलेखों की जांच, पीएसटी और आरक्षण से संबंधित नियमों का पालन करती है.

UPPRPB सहायक ऑपरेटर के कट-ऑफ मार्क्स कितने है ?

उम्मीदवार नीचे सहायक ऑपरेटर कट-ऑफ अंक देख सकते हैं:
UR: 358.73503
EWS: 343.66564
OBC: 350.7579
SC: 333.14862
ST: 312.89519

UP पुलिस रेडियो वर्कशॉप स्टाफ के कट-ऑफ मार्क्स कितने है ?

उम्मीदवार नीचे UP पुलिस रेडियो वर्कशॉप स्टाफ कट-ऑफ अंक देख सकते हैं:
UR: 352.80011
EWS: 346.43881
OBC: 347.27414
SC: 328.35391
ST: 303.90678

Next Article

Exit mobile version