UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, 60 हजार वैकेंसी के लिए 48 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा
UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 23 से 31 अगस्त तक किया जाएगा. 17 और 18 अगस्त को आयोजित इस परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था.
UP Police Constable Exam: आज यानी शुक्रवार 23 अगस्त से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो गई है. यह परीक्षा 5 दिनों में दो शिफ्ट में होगी. इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो 60 हजार पदों के लिए परीक्षा देंगे. दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली इस परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.
इसी साल फरवरी महीने में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन पेपर लीक के आरोपों के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. इस बार परीक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रूम की सहायता से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी. परीक्षा को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी, एडीजी के साथ एसपी,डीएसपी और पुलिस कर्मी सजग हैं.
ड्रोन कैमरा और कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश में कई एहतियात बरते जा रहे हैं. परीक्षा में नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा सेंटरों पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तरीय मुख्य कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. सभी जिला कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. इन कंट्रोल रूम की निगरानी के लिए जिलाधिकारी स्तर के अफसर तैनात किए गए हैं.
कंट्रोल रूम के अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से भी नजर रखा जाएगा. नकल रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने या करवाने वाले लोगों के खिलाफ नए कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई पेपर लीक में दोषी पाया जाता है, तो उसे एक करोड़ रुपये के जुर्माने के साथ आजीवन कारावास तक की सजा होगी.
परीक्षा के लिए ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने अभ्यर्थियों की सुगमता के लिए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच की व्यवस्था की है. लखनऊ उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14308) में 29 से 31 अगस्त तक और प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14307) में एक से तीन सितंबर तक दो-दो सामान्य श्रेणी के एकस्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे.
इसके अलावा प्रयागराज-जौनपुर पैसेंजर (04383)और जौनपुर-प्रयागराज पैसेंजर (04384) में 30 अगस्त 2024 से 01 सितंबर 2024 तक दो एक्सट्रा कोच लगाए जाएंगे. इसके अलावा भी एक-दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जाएगी. यह सुविधा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंचने के लिए दी जा रही है.
जरूर देखें: