UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का एग्जाम पैटर्न, यहां करें चेक

UP Police Constable Exam 2024: यूपीपीआरपीबी के द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पीडीएफ प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

By Pranav Aditya | August 21, 2024 5:23 PM

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के द्वारा यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पीडीएफ प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2024 जारी कर दिया गया है.परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार इस सिलेबस के माध्यम से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है.आपको बता दें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा, जिसके लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

जानें कब आयोजित होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के 67 केंद्रों पर आयोजित होनेवाली हैं.परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक की होगी.60,244 पदों को भरने के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे.इससे पहले यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था जिसे पेपर लीक की वजह से कैंसिल कर दिया गया था, अब जारी किए गए शेड्यूल के हिसाब से परीक्षा दुबारा आयोजित की जा रही है.

Also Read: JPSC Mains Result 2024: जल्द जारी होने जा रहा है जेपीएससी मेंस का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

UP Police Constable Exam 2024: वेतन

•20 हजार 500 से 42 हजार 500 तक

यहां देखें एग्जाम पैटर्न

•यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी.

•लिखित परीक्षा में क्वेश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी.

•परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी, एक प्रश्न 2 अंक के लिए होगा.कुल 300 अंको की परीक्षा होगी.

•उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

•नेगेटिव मार्किंग के तहत परीक्षा में 1/4 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है.

•परीक्षा में हाईस्कूल स्तर तक के प्रश्न पूछे जाएंगे.

सिलेबस

सामान्य ज्ञान, हिंदी, मैथ्स, रीजनिंग, आईक्यू

डिटेल्ड सिलेबस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ को चेक करें.

Also Read: UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें पिछले बार का कट ऑफ

Next Article

Exit mobile version