UP Police Constable New Exam Date 2024: सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड रि एक्जाम डेट, जानें कारण

UP Police Constable New Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से पुलिस भर्ती बोर्ड रि एक्जाम डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. बता दें कि फरवरी में जो परीक्षा आयोजित हुई थी उसे कुछ दिन बाद ही पेपर लीक की खबरें आने के बाद रद्द कर दिया गया था.

By Shaurya Punj | June 2, 2024 3:10 PM

UP Police Constable New Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस पुन: परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा करने की उम्मीद है. आपको बता दें आज( 2 जून सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE ट्रेंड करवा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 40.6K पोस्ट इसमें हो चुके थे.

मिल रहे हैं यूजर के ढेर सारे रिएक्शन और कमेंट्स

इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा है एक ही मांग एक ही काम, रि एक्जाम, एक यूजर ने लिखा है, रिएक्जाम डेट बताओ, एक यूजर ने लिखा तय समय पर चुनाव हुआ, हमारा एक्जाम क्यों नहीं.

JSSC CGL Re Exam 2024 की कब होगी अनाउंसमेंट, देखें अपडेट

Income Tax Officer कैसे बनें ? योग्यता, उम्र, सैलरी सब कुछ जानें

इससे पहले, यूपी सरकार ने पेपर लीक की खबरों के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 को रद्द करने का फैसला लिया था. 17 फरवरी और 18 फरवरी, 2024 को होने वाली इस परीक्षा में लगभग 16 लाख महिलाओं सहित 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. नियमित और प्रामाणिक अपडेट के साथ-साथ यूपी पुलिस भर्ती 2024 से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को नियमित रूप से UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

6 महीने के अंदर होनी है परीक्षा

ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, परीक्षा अगस्त 2024 तक आयोजित होने की उम्मीद है. सीएम योगी की घोषणा के अनुसार, बोर्ड का लक्ष्य 60,244 रिक्तियों को भरने के लिए 6 महीने के भीतर परीक्षा आयोजित करना है. यूपी पुलिस पुन: परीक्षा तिथि की घोषणा के साथ, बोर्ड आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड और परिणाम घोषणा के लिए संभावित रिलीज तिथियां भी प्रदान करेगा.

UP Police New Exam Date 2024 कि जल्द होगी अनाउंसमेंट

Next Article

Exit mobile version