UP Police Constable RE Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 60,241 रिक्तियों को भरना है. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 रद्द कर दी गई क्योंकि पेपर लीक की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही थीं. आपको बता दें सोशल मीडिया पर इन दिनों यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रि एक्जाम के लिए एक नोटिस वायरल हो रही है. आइए जानें कह तक परीक्षा के होने का अनुमान है.
SSC GD Constable Result 2024 की जल्द होगी घोषणा, यहां देख सकेंगे परिणाम
UPSC CDS 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी, अप्लाई करने के लिए यहां जानें पूरा स्टेप्स
Bihar Panchayati Raj Vibhag के लिए नियुक्ति शुरू, ऐसे करें आवेदन
UP Police Constable RE Exam 2024: फेक नोटिस हुई वायरल
सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती रि एक्जाम के लिए एक नोटिस वायरल हो रही है, जिसे फेक बताया जा रहा है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं हुआ हैं. इस नोटिस में बताया गया है. हरिभूमि की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार इस फेक वायरल नोटिस में परीक्षा की डेट 29 और 30 जून बताई जा रही हैं.
UP Police Constable RE Exam 2024: रद्द कर दी गई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी और पेपर लीक के आरोपों के कारण परीक्षा प्राधिकरण ने इसे रद्द कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीद है कि सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी. आगे की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही घोषित की जाएगी. सब इंस्पेक्टर, प्रोग्रामर ग्रेड 2 और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए सहित अन्य भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखें भी जल्द ही uppbpb.gov.in पर घोषित की जाएंगी.