UP Police Exam City Slip 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का सिटी स्लीप जल्द होने वाला है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
UP Police Exam City Slip 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 2024 के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सिटी स्लिप जारी करने की घोषणा की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विवरण देख सकते हैं.
UP Police Exam City Slip 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आज 16 अगस्त को शाम 5 बजे यूपी पुलिस परीक्षा सिटी स्लिप जारी करेगा. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पदों के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) कांस्टेबल परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप और हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC TRE 3.0 Answer Key: बीपीएसई टीआरई शिक्षक बहाली परीक्षा का आंसर की होने वाला है जारी
यूपी पुलिस भर्ती एक्जाम सिटी स्लीप डाउनलोड कैसे करें डाउनलोड ?
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in पर जाएं
होमपेज पर दिए गए परीक्षा शहर लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें.
यूपी पुलिस परीक्षा एक्जाम सिटी स्लीप देखें
यूपी पुलिस परीक्षा का एक्जाम सीटी स्लीप कब होगा रिलीज ?
जल्द ही यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को लिंक पर क्लिक करना होगा और यह उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल हॉल टिकट पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
यूपी पुलिस परीक्षा का कब होगा आयोजन ?
परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में होगी. परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
इससे पहले, बोर्ड ने 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 48 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. हालांकि, प्रश्नपत्र लीक होने के बाद 24 फरवरी को इसे रद्द कर दिया गया था.