नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सोमवार देर शाम घोषित किए गए परिणामों के अनुसार, गाजियाबाद की लड़की पाल अग्रवाल ने 99.988 प्रतिशत अंक हासिल किए और फरवरी सत्र में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन्स) 2021 में यूपी टॉपर बनकर उभरी. पर आपको बता दें पाल फिर से जेईई मेंस की परीक्षा देने वाली हैं.
टॉपर होन के बावजूद फिर से जेईई मेंस देंगी पाल
उत्तर प्रदेश राज्य के टॉपर पाल अग्रवाल 99.98 प्रतिशत के अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए मुख्य रूप से फिर से 100 प्रतिशत स्कोर करने के उद्देश्य से प्रयास करेंगे। 17 वर्षीय ने अपने राज्य में न केवल टॉप किया है, बल्कि महिला उम्मीदवारों में चौथे स्थान पर है. पाल एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हैं और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक करना चाहती है.
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के छात्र पाल अग्रवाल ने कहा “यह हमारे घर पर एक दोगुना उत्सव का माहौल था. पहले, मैं जेईई (मेन्स) में यूपी टॉपर के रूप में मेरा रिजल्ट आया और दूसरी बात रिजल्ट अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर घोषित हुआ ” आपको बता दें पहली बार जिले की किसी लड़की ने जेईई मेंस में प्रदेश टॉप किया है.पल अग्रवाल के पिता विशाल अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और मां राखी अग्रवाल साइक्लोजिस्ट हैं.
जेईई की तैयारी को लेकर पाल ने कही ये बात
अपनी जेईई की तैयारी के लिए, पाल ने कहा कि वह स्कूल और कोचिंग क्लासेस के बाद 6-7 घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी. उसने कक्षा 11 से तैयारी शुरू की। उसने भौतिक विज्ञान के लिए HC वर्मा, रसायन विज्ञान के लिए NCERT और गणित के लिए कई अभ्यास पुस्तकों का उल्लेख किया.
चार बार आयोजित होगी जेईई मेंस की परीक्षा
पिछले सालों में जेईई मेंस में विद्यार्थियों को दो बार बैठने का मौका मिलता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से इस साल जेईई मेंस में छात्र-छात्रा चार बार बैठ सकेंगे। इन चारों परीक्षाओं के स्कोर को जोड़कर रैंक निर्धारित होगी। परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रेल, मई में आयोजित होनी है.
IIT-JEE Main परीक्षा के अटेम्प्ट्स:-
पहला – 23-26 फरवरी 2021
दूसरा – 15-18 मार्च 2021
तीसरा – 27-30 अप्रैल 2021
चौथा – 24-28 मई 2021
Posted By: Shaurya Punj