UP TET Result 2022: यूपीटीईटी परिणाम 2021 आज यानी 8 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. इससे पहले 7 अप्रैल को फाइनल आंसर की जारी कर दिया गया है. यूपीटीईटी परिणाम 2022 में शामिल हो चुके उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपी टेट रिजल्ट चेक करने का तरीका आगे पढ़ें.
यूपीटीईटी परिणाम 2022 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जायें.
अब कैंडिडेट सर्विसेज सेक्शन में जाएं और यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET-2021) लिंक पर क्लिक करें.
अब UPTET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
आपको पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करने, अनुरोधित क्रेडेंशियल्स भरने और लॉगिन के विकल्प पर टैप करें.
‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें.
अब आपका यूपीटीईटी परिणाम 2021-22 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख सकते हैं.
यूपी टीईटी 2021 परीक्षा में वही उम्मीदवार सफल घोषित किए जाएंगे जो निर्धारित कुल अंकों में न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे. आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा में सफल होने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
कैटेगरी- प्रतिशत
सामान्य, ईडब्ल्यूएस 60% or 90 अंक
ओबीसी 55% or 82.5 अंक
एससी 55% or 82.5 अंक
एसटी 55% or 82.5 अंक
आरक्षित 55% or 82.5 अंक
यूपीटीईटी 2021 के प्राथमिक स्तर के लिए 12,91,627 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8,73,552 सहित कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. राज्य भर में कुल 2,532 प्राथमिक परीक्षा केंद्र और 1,733 उच्च प्राथमिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. राज्य की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 10,73,302 अभ्यर्थियों (83.09 प्रतिशत) ने भाग लिया था और उच्च प्राथमिक स्तर पर कुल 7,48,810 (85.72 प्रतिशत) ने भाग लिया था.
उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा विभाग ने यूपीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता 7 सालों से बढ़ा कर अब आजीवन कर दिया गया है. यूपीटीईटी रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं.