UPCL Recruitment 2022: पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर हो रही है नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन
UPCL Recruitment 2022: उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upcl.org पर जाकर 16 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर पाएंगे.
UPCL Recruitment 2022: उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने लॉ ऑफिसर और एकाउंट्स ऑफिसर सहित कई अन्य पदों के लिए भर्तियां निकाल दी है. इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upcl.org पर जाकर 16 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर पाएंगे.
UPCL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upcl.org पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Online Application के लिंक पर जाएं.
इसके बाद Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
अब REGISTRATION FORM पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
UPCL Recruitment 2022 Number of Posts : रिक्त पदों की संख्या
एकाउंट्स ऑफिसर – 15 पद
लॉ ऑफिसर – 2 पद
पर्सनेल ऑफिसर – 8 पद
सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर – 1 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) – 72 पद
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल (ट्रेनी) – 7 पद
UPCL Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 17 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 16 अप्रैल 2022
UPCL Recruitment 2022: उम्र सीमा
आवेदकों (UPCL Recruitment 2022) के उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
UPCL Recruitment 2022: योग्यता
एकाउंट्स ऑफिसर (UPCL Recruitment 2022) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए फाइनेंस की डिग्री होनी जरूरी है. वही लॉ ऑफिसर पद के लिए एलएलबी की डिग्री के साथ इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का एक्सपीरियंस भी मांगा गया है और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी किए गए भर्ती के नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं