Loading election data...

UPPCL PO recruitment 2022: पर्सनल ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन शुरू, योग्यता, वेतन समेत पूरी डिटेल जानें

UPPCL PO recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से कार्मिक अधिकारी पदों (Personnel Officer) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्नातक पास उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 4:32 PM

UPPCL PO recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कार्मिक अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जून तक आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPPCL PO recruitment 2022: परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में

कार्मिक अधिकारी के कुल 5 रिक्त पदों को भरने के लिए यूपीपीसीएल भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) जुलाई के अंतिम सप्ताह में संभावित रूप से आयोजित की जाएगी.

UPPCL PO recruitment 2022: पात्रता मापदंड

यूपीपीसीएल भर्ती अभियान के तहत कार्मिक अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 तक 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए.

UPPCL PO recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से कार्मिक अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

UPPCL PO recruitment 2022: वेतनमान

वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 में वेतनमान 56,000 रुपए से लेकर 1,77,500 व उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में लागू, नियमानुसार दिए जाएंगे.

UPPCL PO recruitment 2022: आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है.

UPPCL कार्मिक अधिकारी (Personnel Officer) recruitment 2022 ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

UPPCL PO recruitment 2022 के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

  • आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं.

  • ‘रिक्ति/परिणाम’ (‘Vacancy/ Results’) टैब पर जाएं और कार्मिक अधिकारी (Personnel Officer) के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और पद के लिए आवेदन करें.

  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • कॉपी डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

  • UPPCL recruitment 2022 के तहत डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

UPPCL PO recruitment 2022: इन शहरों में होगी परीक्षा

परीक्षा लखनऊ, आगरा और वाराणसी में होगी. परीक्षा में उम्मीदवरों की संख्या के आधार पर परीक्षा स्थल घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है.

Also Read: IDBI Bank Recruitment 2022: 1544 पदों के लिए आवेदन आज से, idbibank.in पर ऐसे करें अप्लाई
UPPCL PO recruitment 2022: 200 अंकों की लिखित परीक्षा, 25 अंक का इंटरव्यू

कार्मिक अधिकारी पद के लिए लिखित परीक्षा 200 अंक की होगी. सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.25 अंक अतिरिक्त काटे जाएंगे. लिखित परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत मार्क्स लाना होगा. लिखित परीक्षा के बाद 25 अंकों के लिए इंटरव्यू राउंड भी होगा.

Next Article

Exit mobile version