19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC Exam Calendar 2022: यूपीपीएससी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, देखें प्रस्तावित परीक्षाओं की लिस्ट

UPPSC Exam Calendar 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वार्षिक कैलेंडर चेक कर सकते हैं.

UPPSC Exam Calendar 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अहम जानकारी साझा की गई है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission) की ओर से परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वार्षिक कैलेंडर (UPPSC Exam Calendar 2022) चेक कर सकते हैं.

नोटिस में दी जानकारी के अनुसार, प्रोग्रामर ग्रेड 2 / कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी / प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 का आयोजन 05 मार्च 2022 को होगा जबकि प्रवक्ता (पुरुष / महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा 13 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी.

यूपी पीसीएस परीक्षा भी टली

यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा अब मार्च 2022 में होगी. पहले यह परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होनी थी. जबकि यूपीपीएससी पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा अब सितंबर 2022 में होगी.

ऐसे डाउनलोड करें कैलेंडर

  • कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट की होम पेज पर दिए Latest अपडेट पर जाना होगा.

  • इसमें UPPSC Exam Calendar / Schedule 2022 के लिंक पर जाएं.

  • अब UPPSC Exam Calendar 2022 – All Exam Dates के लिंक पर जाएं.

  • क्लिक करते ही कैलेंडर का पीडीएफ फाइल खुल जाएगा.

  • इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

वर्ष 2022 की प्रस्तावित परीक्षाएं

पांच मार्च : प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के अंतर्गत कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी व ग्रेड-2 परीक्षा

13 मार्च : प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज मुख्य परीक्षा 2020

15 मार्च : असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग परीक्षा) 2020

22 मार्च : प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021

23 मार्च से : पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा

तीन अप्रैल से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021

10 अप्रैल : स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा 2017 (पुनर्विज्ञापित 2022)

17 अप्रैल : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021

24 अप्रैल : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2021

एक मई : प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मुख्य परीक्षा 2021

15 मई : पशु चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2020

25 मई : प्रोग्रामर गे्रेड-2/ कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी/ प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021

12 जून : सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रा.) परीक्षा 2022

24 जुलाई : स्टाफ नर्स (पुरुष) मुख्य परीक्षा 2017

31 जुलाई : चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं परीक्षा 2021

14 अगस्त : प्रवक्ता होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2020

28 अगस्त : सहायक रेडियो अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2018

27 सितंबर : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें