UPPCS PCS: फीस जमा करने का आज आखिरी मौका, 17 मार्च को परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस 2024 के 220 पदों के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख सोमवार यानि 29 जनवरी है. इसके लिए करीब 18 लाख अभ्यर्थियों ने ओटिआर किया है.
UPPCS PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा( यूपी पीसीएस 2024) की प्रारंभिक परीक्षा (प्री एग्जाम) 17 मार्च से होगी. इसके लिए मुख्य परीक्षा (मेंस एग्जाम) सात जुलाई से होगी. पीसीएस 2024 का अंतिम परिणाम भी साल के नवंबर-दिसंबर में घोषित हो सकता है. पीसीएस 2024 के 220 पदों के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार तक है. अभ्यर्थी बैंक में निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करा सकते हैं. इस शुल्क के जमा होने के बाद ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो फरवरी और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि नौ फरवरी रखी है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन(ओटीआर) के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी पर भविष्य में सभी सूचनाएं व निर्देश एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएगें.
पिछले 12 सालों में इस साल आयोग द्वारा सबसे कम पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इस साल कुल 220 पदों के लिए ही अभ्यर्थी परीक्षा दे पाएंगें. पीसीएस 2024 की प्रीलिम्स यानि प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को 51 जिलों में कराई जाएगी. एक जनवरी से पीसीएस का आवेदन शुरू किया गया था. 28 जनवरी को आयोग की ओर से ओटीआर नंबर जारी किया जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या 1791554 थी.
जानें किस साल कितनी थी भर्तियां
वर्षवार पीसीएस में आवेदकों की संख्या
2023 5,65,459
2022 6,02,974
2021 6,91,173
2020 5,95,696
2019 5,44,664
2018 6,35,844
कौन कर सकता है आवेदन
यूपी पीसीएस 2024 में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई, 2024 के हिसाब से की जाएगी.
इतना है आवेदन शुल्क
यूपी पीसीएस 2024 के लिए जनरल एवं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपये जमा करने होंगे. एससी/ एसटीए वर्ग को इस परीक्षा के लिए 65 रुपये जमा कराने होंगें. इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदारो को आवेदन करने के साथ 25 रुपये जमा करने होंगे.
ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
-
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
-
वेबसाइट के होम पेज पर जाकर क्लिक हेयर टू अप्लाई फॉर कंबाइन्ड स्टेट/ अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज एग्जाम-2024 पर क्लिक करें.
-
इसके बाद अभ्यर्थी नए पेज पर पहले OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें.
-
पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य सभी विवरण दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.