UPPSC Recruitment 2024:मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली नियुक्ति, ऐसे करें अप्लाई

UPPSC Recruitment 2024:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी एमओ भर्ती 2024 जारी की है, जिसमें चिकित्सा अधिकारियों के पद के साथ-साथ कई अन्य रिक्तियां शामिल हैं.

By Shaurya Punj | March 13, 2024 11:52 AM
an image

UPPSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से मेडिकल ऑफिसर एलोपैथी के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है. योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC MO Vacancy 2024) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 15 मार्च से शुरू होकर आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2024 तक है.

UPPSC Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upssc.up.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Updates के लिंक क्लिक करें.
इसके बाद UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट लेकर रख लें.

UPPSC Recruitment 2024: इन पदों पर होगी नियुक्ति

चिकित्सा अधिकारी एलोपैथी
क्षेत्रीय निषेध एवं सामाजिक विकास अधिकारी
संभागीय प्रकाशन अधिकारी
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी/प्रचार अधिकारी

UPPSC Recruitment 2024: योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन का होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

UPPSC Recruitment 2024: आयु सीमा

बात करें उम्र सीमा की तो मेडिकल ऑफिसर के पद पर 21 साल से ज्यादा उम्र वाले ही आवेदन कर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाली युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Exit mobile version