UPSC CAPF Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने आज 20 अप्रैल, 2022 को यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए upsconline.nic.in के जरिए 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
बीएसएफ – 66 पद
सीओरपीएफ – 29 पद
आईटीबीपी – 14 पद
सीआईएसएफ – 62 पद
एसएसबी – 82 पद
इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
25 वर्ष. यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2002 के बीच हुआ हो. एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं ओबीसी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस में छूट दी गई है.
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएग. परीक्षा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.
इच्छुक अभ्यर्थी www.upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
-
आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 अप्रैल2022
-
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मई 2022
-
लिखित परीक्षा की तिथि – 7 अगस्त 2022
-
यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं
-
होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 लिंक पर क्लिक करें
-
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा
-
भाग I पंजीकरण के बाद भाग II पंजीकरण पर क्लिक करें
-
आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें
-
एक बार पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें
-
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें