UPSC CDS 2023 नोटिफिकेशन जारी, 341 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

UPSC CDS 2023: यूपीएससी सीडीएस 1 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 21 दिसंबर, 2022 से upsc.gov.in पर शुरू हो चुकी है.

By Anita Tanvi | December 21, 2022 2:16 PM

UPSC CDS 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस 1 2023 नोटिफिकेशन जारी की है. उम्मीदवार जो कंबाइंड डिफेंस सर्विेसेज एग्जामिनेशन में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 तक है.

UPSC CDS 2023: ऑनलाइन करें आवेदन

आवेदक को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर पहले खुद को रजिस्टर्ड करना और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना आवश्यक है. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल आगे पढ़ें.

UPSC CDS 2023: पात्रता मापदंड

1 आईएमए के लिए और ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की डिग्री.

2 भारतीय नौसेना अकादमी के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री

3 वायु सेना अकादमी के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग.

UPSC CDS 2023: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों जिसमें महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस जमा करनी होगी. यह फीस या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या वीजा / मास्टर / रूपे क्रेडिट / डेबिट कार्ड / यूपीआई भुगतान का उपयोग करके या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके जमा कर सकते हैं.

UPSC CDS 2023: वैकेंसी डिटेल

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून: 100 पद

भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला-कोर्स: 22 पद

वायु सेना अकादमी, हैदराबाद: 32 पद

ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास): 170 पद

ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास): 17 पद

UPSC CDS 2023:  आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

UPSC CDS 2023 नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक

UPSC CDS 2023 Recruitment आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां है.

Also Read: CTET 2022 प्री एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जारी, यहां है direct link, डाउनलोड करने का तरीका जानें
UPSC CDS 2023: आवेदन करने का तरीका

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जायें.

  • वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.

  • UPSC Combined Defence Services Examination (I), 2023 के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.

  • अब Apply Online के लिंक पर जाएं.

  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

  • आवेदन के बाद एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित जरूर रख लें.

Next Article

Exit mobile version