UPSC Civil Service Final Result 2021 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 30 मई को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यूपीएससी के अनुसार कम से कम 685 उम्मीदवारों ने प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है.
यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है. श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.
यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट: एआईआर 1-10
श्रुति शर्मा
अंकिता अग्रवाल
गामिनी सिंगला
ऐश्वर्या वर्मा
उत्कर्ष द्विवेदी
यक्ष चौधरी
सम्यक एस जैन
इशिता राठी
प्रीतम कुमार
हरकीरत सिंह रंधावा
UPSC CSE फाइनल रिजल्ट देखने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यूपीएससी रिजल्ट में टॉप थ्री रैंक पाने वाली महिलाएं हैं. उन्हें बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लिखा, “नारी शक्ति सबसे अच्छी है! #UPSC #CivilServicesExamination 2021 फाइनल में प्रथम 3 टॉपर श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को बधाई. उन सभी लोगों के लिए भी उत्सव का दिन जिन्होंने इसमें सफलता पाई है.”
UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, और परीक्षा के परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी, और परिणाम 17 मार्च, 2022 को घोषित किए गए थे. साक्षात्कार परीक्षा का अंतिम दौर था जो 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ था.
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: परिणाम स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल में दिखाई देगा उसे क्लिक कर ओपन करें.
स्टेप 4: डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी द्वारा प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है.
बता दें कि वर्ष 2020 में, कुल 761 उम्मीदवारों ने UPSC CSE फाइनल परीक्षा पास की, जिनमें से 545 पुरुष और 216 महिलाएं थीं. शुभम कुमार परीक्षा में प्रथम, जागृति अवस्थी द्वितीय व अंकिता जैन तृतीय रही थीं.