संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’) में चयन के लिए पर्सनेलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त की है, उन्हें 25 मार्च से 5 अप्रैल तक यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन पत्र भरना और जमा करना होगा। इस फॉर्म में उम्मीदवारों को अपनी सेवाओं और कैडर की वरीयता देनी होगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर ‘Written Results’ के लिंक पर क्लिक करें.
अब ‘Examination Written Results’ पर जाएं.
यहां ‘Civil Services (Main) Examination, 2020’ पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट का पीडीएफ फॉर्मेट खुल जाएगा.
उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड कर लें या प्रिंट ले लें.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के चरण
हर वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों — प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार– में आयोजित की जाती है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
ई-समन पत्र यहां से डाउनलोड कर सकेंगे
ई-समन पत्र को आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in तथा https://www.upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकता हैं। ऐसे उम्मीदवार, जिन्हें व्यक्तित्व परीक्षण हेतु ई-समन पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई हो, वे आयोग कार्यालय से पत्र द्वारा, टेलीफोन या ई-मेल (csm-upsc@nic.in) के माध्यम से तत्काल संपर्क करें. आयोग द्वारा साक्षात्कार के लिए कोई कागजी समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल्स
यूपीएससी की इस परीक्षा के माध्यम से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) के 796 और इंडियन फारेस्ट सर्विस (IFS) के 90 पद भरे जाएंगे. इसमें कुल 886 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
Posted By: Shaurya Punj