UPSC Civil Services Mains Result 2022: यूपीएससी मेन का रिजल्ट upsc.gov.in पर जल्द, ऑफिशियल नोटिस जारी

UPSC Civil Services Mains Result 2022: आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 (CSM2022) के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है.

By Anita Tanvi | November 25, 2022 12:31 PM

UPSC Civil Services Mains Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स रिजल्ट 2022 जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम कैंडिडेटस आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. परिणाम तिथि और अन्य जानकारी के बारे में आधिकारिक सूचना यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. रिजल्ट जल्द जारी किये जाने के नोटिस के अलावा UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम के कैंडिडेट्स को यह बता कर चेताया है कि एक गलती/ लापरवाही से आप यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास करने के बावजूद ‘फेल’ हो सकते हैं.

पास कैंडिडेट्स को डीएएफ-II फॉर्म भरना अनिवार्य होगा

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 (CSM2022) के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है.” लिखित परीक्षा की घोषणा के तुरंत बाद, Detailed Application Form-II (डीएएफ-II) एक तय अवधि के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. Personality Test/Interview में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना डीएएफ-II भरना और जमा करना होगा. आयोग अगले साल की शुरुआत से सीएसएम-2022 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों का Personality Test/Interview आयोजित करना शुरू करेगा.

Also Read: NEET SS Counselling 2022 राउंड 1 च्वाइस फिलिंग आज से mcc.nic.in पर शुरू, यहां है डायरेक्ट लिंक
Personality Test/Interview के लिए ये डॉक्यूमेंट्स रखें साथ

कैंडिडेट्स को निर्देशित किया जाता है कि वे Personality Test/Interview के लिए अपने रेलेवेंट डॉक्यूमेंट्स की ऑरिजनल सेल्फ अप्रूव्ड फोटोकॉपी साथ रखें. जो डॉक्यूमेंट्स आपको अपने साथ रखने हैं उसमें शामिल हैं- कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन या समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, PwBD प्रमाण पत्र व अन्य.

Next Article

Exit mobile version