18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC CMS Recruitment 2021: यूपीएससी ने निकाली कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

UPSC Combined Medical Service (CMS) Examination 2021 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी की है. परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित होने वाली है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया जारी है और 27 जुलाई को शाम 6 बजे समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी की है. परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित होने वाली है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया जारी है और 27 जुलाई को शाम 6 बजे समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

UPSC CMS Recruitment 2021: इतने पदों पर होगी भर्ती

यूपीएससी का नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर स्केल पोस्ट (सेंट्रल हेल्थ सर्विस) में 349 पद, असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर (रेलवे) के 300 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफीसर (एनडीएमसी) के 5 पद और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफीसर (ईडीएमसी, एनडीएमसी, एसडीएमसी) के 184 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जाएगी.

UPSC CMS Recruitment 2021: पदों का ब्योरा, कहां कितनी वैकेंसी

कुल वैकेंसी- 838

  • कैटेगरी – 1

  • सेंट्रल हेल्थ सर्विस में जूनियर स्केल पोस्ट – 349

  • कैटेगरी – 2

  • रेलवे में असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर – 300

  • एनडीएमसी में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 05

  • पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 184

UPSC CMS Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं.

  • अब Online Application for Lateral Recruitment में जाएं.

  • यहां Combined Medical Services Examination के लिंक पर जाएं.

  • यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद Application Form के लिंक पर जाएं.

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर प्रिंट ले लें.

  • डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.

UPSC CMS Recruitment 2021: शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों और महिलाओं को शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी.

UPSC CMS Recruitment 2021: पात्रता

आयु: इस परीक्षा के लिए एक उम्मीदवार को 1 अगस्त, 2021 को 32 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं करनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए पांच साल तक की छूट, ओबीसी के लिए तीन साल, कश्मीर अधिवास के लिए पांच साल, रक्षा के लिए तीन साल सेवा कर्मियों, सैन्य सेवा के लिए पांच साल आदि सरकारी नियम के अनुसार उपलब्ध होंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें