UPSC Free Coaching: अल्पसंख्यक, एससी, एसटी एवं महिला उम्मीदवार को यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग देगा जामिया मिल्लिया इस्लामिया

UPSC Free Coaching: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ) यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगी. अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं महिला उम्मीदवार इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By दिल्ली ब्यूरो | March 14, 2024 3:06 PM

UPSC Free Coaching: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (केंद्र) के अंतर्गत आनेवाली रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगी. अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं महिला उम्मीदवार इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 मई, 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर पंजीकरण कर सकते हैं.

देना होगा एंट्रेंस टेस्ट

रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार क्वालीफाई करना होगा. एंट्रेंस परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी: पेपर-1 और पेपर-2. पेपर-1 में सामान्य अध्ययन शामिल है, जबकि पेपर 2 निबंध लेखन पर केंद्रित है. पेपर 1 में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनके 100 अंक होंगे, जबकि पेपर 2 के 60 अंक होंगे. पेपर 1 (एमसीक्यू टेस्ट अंक) में प्राप्त योग्यता के आधार पर ही शीर्ष 900 छात्रों के निबंधों का मूल्यांकन किया जायेगा. साक्षात्कार, जिसमें कुल 40 अंक हैं, ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा 1 जून को आयोजित की जायेगी.

JPSC Civil Services Exam 2024 Admit Card नहीं हो रहा है डाउनलोड तो ना हों परेशान

पटना समेत इन क्रेंद्रों में होगी प्रवेश परीक्षा

प्रवेश परीक्षा दस केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इन केंद्रों में दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम शामिल हैं. इस वर्ष कुल 100 सीटें उपलब्ध हैं. छात्रावास का आवास अनिवार्य है और सभी नामांकित छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा. छात्रों को 24 घंटे की लाइब्रेरी सुविधा भी मिलेगी.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jmicoe.in/pdf24/20240307164326.pdf

Next Article

Exit mobile version