Loading election data...

UPSC EPFO Exam 2020: फिर से रिशेड्यूल हुई संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा, देखें कब आयोजित होंगे एक्जाम

UPSC EPFO Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भर्ती परीक्षा, 2020 की नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की है. परीक्षा अब 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी। ईपीएफओ परीक्षा पहले मई को आयोजित होने वाली थी. 9, लेकिन बाद में देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 3:59 PM

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भर्ती परीक्षा, 2020 की नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की है. परीक्षा अब 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी। ईपीएफओ परीक्षा पहले मई को आयोजित होने वाली थी. 9, लेकिन बाद में देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया था. UPSC की ओर अपनी वेबसाइट पर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “प्रवर्तन अधिकारी-लेखा अधिकारी, ईपीएफओ, 2020 के 421 पदों के लिए भर्ती परीक्षा अब 05.09.2021 को आयोजित की जाएगी.”

उम्मीदवारों को 5 सितंबर को होने वाली लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू देना होगा. चयनित उम्मीदवारों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), और श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी या खाता अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

UPSC EPFO 2020: परीक्षा पैटर्न

परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी और सभी प्रश्न समान अंक के होंगे. परीक्षण की अवधि दो घंटे की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई की कटौती की जाएगी.

UPSC EPFO 2020: मार्किंग स्कीम

भर्ती परीक्षा (RT) और इंटरव्यू में भर्ती परीक्षा (RT) के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों के लिए 75:25 के अनुपात में वेटेज होता है और इंटरव्यू में प्राप्त प्राप्त होती है.

UPSC EPFO Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • UPSC EPFO लिंक पर क्लिक करें जो नए अनुभाग के तहत उपलब्ध है.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां UPSC EPFO Admit Card 2020 लिंक दिखाई देगा.

  • लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.

रखें इन बातों का ख्याल नहीं तो इंट्री पाना होगी मुश्किल

एडमिट कार्ड के साथ-साथ आयोग ने विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इस दौरान जनरल एबिलिटी टेस्ट होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र एग्जाम शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट 10 मिनट पहले यानी 9.50 बजे बंद कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र अपने एडमिट कार्ड जरूर लेकर आएं वरना एंट्री नहीं मिलेगी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version