Geology के छात्रों को UPSC दे रहा साइंटिस्ट बनने का अवसर, वेकैंसी की अंतिम तिथि कल
जियोलॉजी बैकग्राउंड के छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन साइंटिस्ट बनने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में यूपीएससी की ओर से जियो साइंटिस्ट 285 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
जियोलॉजी बैकग्राउंड के छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन साइंटिस्ट बनने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में यूपीएससी की ओर से जियो साइंटिस्ट 285 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से…
जियो साइंटिस्ट के 285 पद
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा, 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 285 पदों पर भर्ती की जायेगी.
आवेदन के लिए योग्यता
जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए के लिए जियोलॉजिकल साइंस/ जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ जियो एक्सप्लोरेशन/ मिनरल एक्सप्लोरेशन/ इंजीनियरिंग जियोलॉजी आदि विषयों से मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. जियोफिजिसिस्ट के लिए अप्लाइड फिजिक्स, जियोफिजिक्स, एक्सप्लोरेशन जियो फिजिक्स आदि विषयों से एमएससी करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.
Also Read: SBI PO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के 1673 पदों पर मौका, जल्द करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. यूपीएससी द्वारा कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा, 2023 का आयोजन 19 फरवरी, 2023 को किया जायेगा. परीक्षा देश भर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा के प्रमुख केंद्रों की सूची में पटना, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, दिसपुर, हैदराबाद, प्रयागराज आदि शहरों के नाम शामिल हैं.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2022
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ucanapplym.s3.ap-south-1.amazonaws.com/sail/pdf/ADVT%2001_2022_TECHNICAL2222.pdf
कुल पद 285
जियोलॉजिस्ट, ग्रुप ए 216
जियोफिजिसिस्ट, ग्रुप ए 21
केमिस्ट, ग्रुप ए 19
साइंटिस्ट बी (हाइड्रोलॉजी) ग्रुप ए 26
साइंटिस्ट बी (केमिकल) ग्रुप ए 1
साइंटिस्ट बी (जियोफिजिक्स) ग्रुप ए 2