UPSC NDA, CDS Application 2022: यूपीएससी ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक विद्यार्थी (महिला और पुरुष) सात जून शाम छह बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन शुल्क के तौर पर विद्यार्थियों को 100 रुपये चुकाने होंगे. आर्मी विंग के लिए 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी व पासआउट विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. वहीं, एयरफोर्स और नौसेना के लिए विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के विषय में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स का होना अनिवार्य है.
प्रवेश परीक्षा (UPSC NDA, CDS Application 2022) के लिए आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गयी है. इसके तहत अभ्यर्थी का जन्म दो जनवरी 2004 के पहले और एक जनवरी 2007 के बाद नहीं होना चाहिए. 900 अंक की लिखित परीक्षा चार सितंबर को दो पेपर में होगी. इसमें सफल होनेवाले अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए होगा. अंतिम रूप से चयनित होनेवाले 208 विद्यार्थी का चयन आर्मी, 42 का नेवी और 120 अभ्यर्थी का चयन एयरफोर्स के लिए होगा. वहीं, नेवल एकेडमी में सफल 30 पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
-
100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा अभ्यर्थियों को
-
आर्मी विंग के लिए 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी व पासआउट विद्यार्थी हो सकेंगे शामिल
-
एयरफोर्स और नौसेना के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स का होना अनिवार्य
1. सबसे पहले अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद “एनडीए और सीडीएस ऑनलाइन आवेदन 2022” के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और लॉग-इन क्रेडेंशियल जेनरेट करें.
4. इसके बाद आप लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
5. अब आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं.
कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर विद्यार्थियों को सात जून शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है. इच्छुक आवेदक 200 रुपये में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदक का 12वीं में फिजिक्स व मैथ्स होना अनिवार्य है.
साथ ही ग्रेजुएशन पूरा कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. वहीं, इंडियन नेवल एकेडमी के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. लिखित परीक्षा चार पेपर के माध्यम से चार सितंबर को होगी. पेपर-1, 2, 3 व पेपर-4 क्रमश: 300, 300, 300 और 200 अंक के होंगे. लिखित परीक्षा से चयनित होनेवाले विद्यार्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे.